Natural Trail Of Artificial Zoo Theme Park: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अब एक ऐसा पार्क विकसित किया जाएगा जहां पर कबाड़ और रद्दी वस्तुओं से बने जानवरों को वहां पर स्थापित किया जाएगा. जी हां आप यह सोचकर बेहद हैरानी में पड़ गए होंगे लेकिन कुछ ही वर्षों में यह सच होने वाला है. राजधानी दिल्ली के एकदम पास नोएडा में नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क (Natural Trail Of Artificial Zoo Theme Park) बनने जा रहा है, यह पूरी तरह से 4D विजन पर आधारित होगा.


यह पार्क 25 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा और इसका निर्माण कार्य संभावित 15 अप्रैल से शुरू भी हो जाएगा. नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों की दी गई जानकारी के अनुसार यह बेहद अनोखा पार्क होगा जो दिल्ली नोएडा के बॉर्डर (Delhi Noida Border) पर बनेगा, जहां पर कबाड़ और रद्दी वस्तुओं से आर्टिफिशियल जानवरों को तैयार किया जाएगा जिनका मूवमेंट पूरी तरह से असली जानवरों की तरह होगा.


वेस्ट प्रोडक्ट वस्तु की मदद से होगा तैयार


इस पार्क को बनाने का काम 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, जिसका निर्माण 4D कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा. इसके अलावा भारत के धार्मिक और पर्यटन स्थल की आकृतियों को भी यहां पर दर्शाया जाएगा, 500 टन कबाड़ से अलग-अलग प्रकार के स्कल्पचर भी यहां तैयार किए जाएंगे यानी यह पार्क पूरी तरह से वेस्ट प्रोडक्ट वस्तु की मदद से तैयार किया जाएगा.


दर्शकों की कनेक्टिविटी का रखा जाएगा ख्याल


वेस्ट टू वंडर पार्क थीम (Waste to Wonder Park Theme) पर आधारित यह खास प्रकार का पार्क लोगों को काफी आकर्षित करने वाला होग. नोएडा प्राधिकरण जिस कंपनी को इसका जिम्मा देगी वह लगभग 20 सालों तक इसके मेंटेनेंस, देखभाल और संचालित करने की जिम्मेदारी उठाएगी. इसके साथ ही पार्क तक पहुंचने के लिए लोगों की कनेक्टिविटी मेट्रो स्टेशन और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी का खास ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा इसकी एंट्री फीस भी आम पार्क की तुलना में कम तय की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Ram Navami 2023 Procession Live: दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला राम नवमी जुलूस, AAP ने कहा- 'त्योहार मनाना सभी का हक'