Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने पति रवि राणा संग मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था. जिसके बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. लेकिन अपनी इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए राणा दंपत्ति ने शहर बदल दिया और आज उन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में आरती की और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान उनके साथ उनके पति और महाराष्ट्र से निर्दलीय विधायक रवि राणा भी मौजूद थे.
वीडियो में हनुमान चालीसा का पाठ करती नजर आ रही हैं नवनीत राणा
एबीपी की एक्सक्लूसिव वीडियो में नवनीत राणा अपने पति और मंदिर के पुजारियों की उपस्थिति में अनुष्ठान करते हुए हनुमान चालीसा का जाप करते हुए देखी जा सकती हैं
नवनीत राणा और रवि राणा 5 मई को जमानत पर जेल से आए हैं बाहर
गौरतलब है कि, नवनीत राणा और रवि राणा दोनों को पिछले महीने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा करने के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ राजद्रोह सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. 12 दिन जेल में रहने के बाद 13वें दिन उन्हे सशर्त कोर्ट से जमानत मिल गई थी. अपनी रिहाई के बाद, नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक निर्वाचन क्षेत्र चुनने और अगले चुनावों में उनका सामना करने की चुनौती दी थी. उन्होंने शिवसेना सरकार को 'गुंडा राज' भी कहा था.
ये भी पढ़ें