Delhi News: चैत्र नवरात्र में लोग 9 दिनों तक व्रत रखते हैं, इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा फलाहार का सेवन किया जाता है, फलों की मांग भी सबसे अधिक देखी जाती है और ठीक उसी प्रकार इस बार चैत्र नवरात्र में राजधानी दिल्ली में फलों की मांग बहुत बढ़ चुकी है, जिसके बाद दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फलों के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. लेकिन इन सब पर श्रद्धालुओं का उत्साह भारी पड़ रहा है, पूरे विधि विधान से 9 दिनों तक कलश स्थापना कर श्रद्धालु माता रानी के विभिन्न अवतारों की आराधना करते नजर आ रहे हैं.


जानिए कितने बढ़े फलों के नाम


त्योहारों पर सबसे ज्यादा मांग फलों में सेव की रहती है, वर्तमान समय में प्रति किलो के हिसाब से सेव के दामों में 20 से 30 रुपये बढ़ोतरी कर 150-180 रुपए प्रति किलो के हिसाब से सेव बाजारों में बिक रहा है, वहीं जहां केला आमतौर पर 50 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बाजारों में बेचा जाता था,  अब केलों का दाम प्रति दर्जन के हिसाब से 80 रुपए तक हो गया है. तो दूसरी तरफ संतरा और अनार के दाम में भी 30 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वर्तमान में अनार 150 से 180 रुपये किलो और संतरा 80 से 100 प्रति किलो में बाजारों से खरीदा जा रहा है.


रमजान का भी दिखेगा असर


आज से एक महीने तक चलने वाले रमजान की भी शुरूआत हो चुकी है. पवित्र माह रमजान पर भी ड्राई फ्रूट और फलों के दाम पर असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान रोजेदार द्वारा सबसे अधिक खजूर मुनक्का और फलों का सेवन किया जाता है. खजूर के दाम अभी तो 240 से 250 रुपये प्रति किलो देखे जा रहे हैं लेकिन आने वाले समय में इसमें इजाफा देखा जा सकता है. फलों में तरबूज से लेकर अनार, सेव, केला तक के दामों में इन त्योहारों के दौरान भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'मनीष सिसोदिया को जान से मार दो, फांसी पर चढ़ा दो', CM केजरीवाल ने क्यों दिया ये बयान