Navratri 2023: नवरात्रि में कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली के कालकाजी मंदिर में होंगे मां के दर्शन, 600 जवान रहेंगे तैनात
Navratri 2023 News: दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कालकाजी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए कुल तीन प्रवेश द्वार और दो निकास द्वार उपलब्ध रहेंगे. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे.
Delhi News: नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत में अब सप्ताह भर से भी कम का समय रह गया है. इसे देखते हुए मंदिरों और पंडालों में माता की पूजा को लेकर की जाने वाली तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली स्थित प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में भी पूजा की तैयारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसे में मंदिर प्रशासन के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.
कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के दौरान उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी सभी पहलुओं की जानकारी ली. कैसी होगी नवरात्रि में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और क्या है मंदिर प्रशासन की तैयारी, हम आपको बताते हैं.
200 सीसीटीवी लगाए गए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 600 जवान नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में तैनात किए जा रहे हैं, जिसमें सिविल डिफेंस और सीआरपीएफ के जवान भी उनका साथ देंगे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु मां कालका का दर्शन कर पाएंगे. वहीं चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए 200 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिससे मंदिर परिसर और बाहर नजर रखी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए कुल तीन प्रवेश द्वार और दो निकास द्वार उपलब्ध रहेंगे. इन पांचों द्वारों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे जाएंगे, जिससे लोगों को किसी प्रकार के असुविधा न हो, साथ ही अगर किसी प्रकार का उपद्रव हो तो उससे भी निपटा जा सके.
500 सेवादार करेंगे लोगों की सहायता
वहीं, कालका मंदिर के पुजारी सुनील सन्नी ने बताया कि नवरात्रि में पुलिस प्रशासन के साथ ही कालका मंदिर प्रबंधक सुधार कमेटी की और से 500 सेवादार भी लोगों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे. इन सेवादारों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से लेकर कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं. ये सेवादार माता की दर्शन के लिए कतार में खड़े वृद्ध और बीमार श्रद्धालुओं को दर्शन करने में उन्हें सहायता प्रदान करेंगे. मंदिर प्रशासन के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर में 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी. वहीं स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर प्राथमिक उपचार आदि के अलावा अन्य सहायता के लिए भी मंदिर के सेवादार 24 घंटे मंदिर परिसर में तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Palam 360 Khap: 'जब तक केजरीवाल सरकार मांगें नहीं मान लेतीं, जारी रहेगी महापंचायत', देश की सबसे बड़ी खाप का एलान