Jwalamukhi Temple: शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों व हिंदू नववर्ष का भव्य आगाज झंडा रस्म के साथ किया गया. आज सुबह कार्यकारी मन्दिर अधिकारी राजेन्द्र कुमार, डीएसपी चन्द्रपाल सिंह, मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी प्रशांत शर्मा व पुजारी मधुसूदन शर्मा व न्यास सदस्यों व पुजारी वर्ग ने पारंपरिक झंडा रस्म व विधिवत कन्या पूजन कर नवरात्रों का भव्य आगाज किया.


सुबह 4 बजे से लगी भक्तों की भीड़
पहले दिन सुबह 4 बजे से ही दरवार के कपाट भक्तो के लिए खोल दिये गए. शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. 5 बजे सुबह आरती के बाद श्रद्धालु व स्थानीय लोग दर्शन के लिए जा सके और नवरात्रि व जागरण करने वाले माता की ज्योति अपने साथ लेकर गए. मेले के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइट्स व फूलों से सजाया गया है.
मां के जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. 


डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल सिंह ने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और बलंटियर तैनात किए गए हैं और जगह जगह पर पुलिस का पहरा है. मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शहर में जगह जगह ड्रोन के जरिये नजर रखी जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है और 200 पुलिस जवान व अतिरिक्त होमगार्ड्स व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं, 30 अतिरिक्त अस्थाई कर्मी भी मन्दिर में सेवाएं दे रहे है.


पुजारी व न्यास सदस्य पुजारी सौरभ शर्मा ने बताया कि आज से चैत्र नवरात्रों का भव्य आगाज हो गया है जोकि 10 अप्रैल तक चलेगा. पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियो के दर्शन किये और माता की ज्योति लेकर घरों में स्थापित की हैं. इन नवरात्रो का ज्वालाजी में बिशेष महत्व है और देश के कोने कोने से लोग यहाँ पहुँच कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा अखंड ज्योति से जागरण व घर मे घट स्थापना करते हैं. कार्यकारी मन्दिर अधिकारी व एसीएफ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आज से चैत्र नवरात्रों का भव्य आगाज हुआ है, झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ नवरात्र शुरू हुए. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये व्यापक प्रबंध किए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi NCR: गौतमबुद्ध नगर में खुले में शराब पीने पर 2236 लोगों की हुई जांच, पुलिस ने 387 लोगों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई


Fuel Inflation: दिल्ली में 3 महीने में इतने बढ़े ईंधनों के दाम, आंकड़ें जानकर रह जाएंगे हैरान