Tomato Price Rise: दिल्ली एनसीआर समेत देश भर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को राहत देने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) आगे आया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से दिल्ली एनसीआर में टमाटर सस्ते दर पर बिकेगा. टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच ग्राहकों को एनसीसीएफ ने राहत देने का ऐलान किया.


बता दें कि बारिश के कारण टमाटर की आपूर्ति बाधित हुई है. उपभोक्ता मंत्रालय का डेटा बताता है कि 27 जुलाई को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 77 रुपये प्रति किलो थी. कुछ क्षेत्रों में भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था. कीमतों में भारी उछाल के बीच एनसीसीएफ ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर में सोमवार से टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिकेगा.


कीमतों में भारी उछाल के बीच NCCF का फैसला


29 जुलाई से टमाटर कृषि भवन, सीजीओ कॉम्पलेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, पार्लियामेंट स्ट्रीट, मंडी हाउस, आईएनए मार्केट, कैलाश कॉलोनी, मोती नगर, रोहिणी, गुरुग्राम, नोएडा सेक्टर 14 और 76 में 60 रुपये किलो की दर से उपलब्ध होंगे.


दिल्ली NCR में 60 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर


आंकड़ों के मुताबिक 20 जुलाई को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 93 रुपये किलो थी, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर औसत दाम 73. 76 रुपये प्रति किलो था. ऐसे में दिल्ली एनसीआर के ग्राहकों को सस्ते दर पर टमाटर मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. एनसीसीएफ आसमान छूती कीमतों के बीच 29 जुलाई से टमाटर 60 रुपये किलो बेचेगा. 


एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक ने पुष्टि की है कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों में 29 जुलाई से 60 रुपये प्रति किलो टमाटर मिलेगा. आने वाले दिनों में दिल्ली के अलग- अलग जगहों पर भी लोगों को सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध होगा. 9 जुलाई को एक रिपोर्ट से संकेत मिल गया था कि दिल्ली एनसीआर और हरियाणा समेत उत्तर भारत में टमाटर का भाव और चढेगा. मानसून की बारिश के कारण टमाटर की कीमत में भारी उछाल देखा जा रहा है. 


Delhi: गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों को झटका, अगले महीने से AC चेयरकार का रिजर्वेशन बंद, पढ़ें डिटेल्स