NCCSA Meet: 20 सितंबर को होगी एनसीसीएसए की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
NCCSA News: एनसीसीएसए की 20 सितंबर को प्रस्तावित बैठक में आईएएस-दानिक्स अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावे कुछ अधिकारियों के निलंबन पर भी फैसला आने की उम्मीद है.
Delhi News: दिल्ली सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) की 20 सितंबर को अहम बैठक होगी. सीएमओ (Arvind Kejriwal) ने बैठक के लिए तारीख दे दी है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के दौरान 12 आईएएस और दानिक्स अधिकारियों के ट्रांसफार और पोस्टिंग (Delhi Transfer Posting) पर निर्णय लिए जा सकते हैं. आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति न होने से दिल्ली सरकार में एक-एक आईएएस को तीन-तीन महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. बता दें कि बैठक के लिए एनसीसीएसए की ओर से गत 28 अगस्त को सीएम काे पत्र लिखा गया था.
29 जून के बाद नहीं हुई कोई बैठक
एनसीसीएस की बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे. वो एनसीसीएसए के अध्यक्ष हैं. बैठक में मुख्य सचिव नरेश कुमार और प्रधान सचिव गृह अश्विनी कुमार शामिल होंगे. इससे पहले एनसीसीएसए की पहली बैठक 20 और 29 जून को हुई थी, लेकिन एजेंडा पर फैसला नहीं हो सका था. उसके बाद 29 जून, फिर सात, 14 व 21 जुलाई को भी बैठक नहीं हो पाई थी. 28 जुलाई को तीन सदस्यों में से सीएम को छोड़कर अन्य दोनों सदस्यों ने बैठक की और प्रस्ताव को पास कर एलजी के पास इजाजत के लिए भेज दिया. इसके बाद 21 अगस्त को आठवीं बैठक के लिए कोई नई डेट तय किए फिर से स्थगित कर दी गई.
सूची में शामिल हैं ये मसले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगामी बैठक में दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में सीएम आवास के निर्माण में बरती कई अनियमितताओं के मसले पर चर्चा एजेंडा में शामिल है. दानिक्स अफसर राजकुमार के निलंबन का मसला भी सूची में शामिल है. राजकुमार वर्तमान में दिल्ली विधानसभा में सचिव पद पर तैनात हैं. उन पर रानी झांसी फ्लाइओवर के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए अवार्ड जारी करने में अनियमितता बरतने का आरोप है. इसके अलावा, फारेंसिंक साइंस लैब के चार अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का मसला, प्रशिक्षण और तकनीकी एजुकेशन निदेशालय के प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई, एक चीफ मेडिकल अफसर और वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय जांच का मसला भी एजेंडा में है.