Single Use Plastic Ban: कल से आपकी जिंदगी में बदलाव आनेवाला है. उत्तर प्रदेश में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगने जा रही है. एनसीआर में आने वाले नोएडा और ग्रेटर नोएडा को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए दोनों शहरों में प्राधिकरण ने खास मुहिम शुरू की है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3 जुलाई तक 'रेस' यानी अवेयरनेस, सर्कुलर (सोल्यूशन एंड मास) इंगेजमेंट नाम की मुहिम चलाई जा रही है.
प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए चलाई जा रही 'रेस'
मुहिम के तहत नोएडा प्राधिकरण एक लाख कपड़े के थैले, दो लाख कपड़े के मास्क अलग-अलग जगहों पर लोगों को मुफ्त मुहैया कराएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन से बर्तन बैंक और झोला बैंक बनाने की अपील की है. घर से झोला लेकर नहीं निकलवाले सोसायटी के गेट से ले सकेंगे और वापसी में जमा कर देंगे.
कल से प्लास्टिक का इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से प्लास्टिक और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. प्राधिकरण की टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगी. बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक से ना सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि बाजारों और होटल में नालियां भर जाती हैं और शहर में गंदगी भी फैलती है. सिंगल यूज प्लास्टिक ऐसा प्लास्टिक है जिसको एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. प्लास्टिक को आसानी से नष्ट और रिसाइकिल नहीं किया जा सकता है.