NCR Water Supply: अब एनसीआर में नहीं होगी पानी की किल्लत, गंगाजल पहुंचेगा लोगों के घरों तक
Noida Water Supply: यूपी सरकार की ओर से वाटर सप्लाई को लेकर शुरू की गई गंगाजल योजना में 304 करोड़ रुपये खर्च करना निर्धारित किया गया है. इसमें 120 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट का निर्माण पूरा हो चुका है.
Noida-Greater Noida Water Supply: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब पानी की समस्या दूर होगी. अगले महीने यानी मई से नए प्लांट की मदद से लगभग 26 से अधिक सेक्टर में रहने वाले लोगों को गंगाजल का पानी मिल सकेगा. इससे गंदा पानी और वाटर सप्लाई बाधित रहने जैसी समस्या से निजात मिलेगी. यह निश्चित तौर पर नोएडा वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी में दिल्ली सहित एनसीआर में पानी का संकट गहरा जाता है. इससे पहले स्थापित नए प्लांट की मदद से गंगाजल (Gangaajal) की आपूर्ति लाखों लोगों के घरों तक की जा सकेगी.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जलापूर्ति को लेकर शुरू की गई इस योजना में 304 करोड़ रुपये खर्च करना निर्धारित किया गया है. इसमें जल विभाग की तरफ से 120 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. गंगा जल की आपूर्ति के लिए 1500 एमएम की 20 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और एनएच 9 के पास 7 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसके माध्यम से एनसीआर के आवासीय क्षेत्रों तक गंगा जल की आपूर्ति होगी. अनुमान के मुताबिक अगले महीने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवासीय क्षेत्रों में प्लांट के माध्यम से गंगाजल का सप्लाई नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में पहुंच सकेगा.
इन सेक्टर को पहुंचेगा सीधा लाभ
नोएडा के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने स्पष्ट किया था कि खासतौर पर जल सेवा की सुविधाओं को बेहतर बनाना प्राथमिकता होगी. इस परियोजना के माध्यम से नोएडा के 26 सेक्टर के लाखों लोगों को गंगा जल की आपूर्ति सीधे मिल सकेगी. इसमें सेक्टर 122, 128, 131, 135, 134, 143 144, 143b, 146, 151, 168 और 147 सहित अन्य सेक्टर भी शामिल हैं. निश्चित तौर पर यह योजना दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए इस भीषण गर्मी में बड़ी संजीवनी साबित होगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का एलान, अब दिल्ली में बिजनेस करना पहले से ज्यादा होगा आसान