NCRB Report: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम नहीं, एनसीआरबी की रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी
एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे मामलों में इंसाफ के लिए हरियाणा की महिलाएं दिल्ली तक पहुंच रही हैं. साल 2022 में हरियाणा की करीब 450 महिलाएं घरेलू हिंसा के मामलों के साथ दिल्ली पहुंचीं.
Haryana News: हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है कि हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराधों में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. एक साल में करीब 3658 मामले पिछले साल की तुलना में ज्यादा दर्ज किए गए हैं. इनमें से 1716 तो बलात्कार के केस ही है. NCRB की रिपोर्ट के आधार पर तो अब यही कहा जा सकता है कि हरियाणा में महिलाएं सुरक्षित नहीं रही है.
शिकायतें लेकर दिल्ली पहुंच रही महिलाएं
NCRB की रिपोर्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है कि हरियाणा की महिलाएं अब इंसाफ पाने के लिए दिल्ली तक पहुंच रही है. जबकि हरियाणा में भी महिला आयोग है. साल 2022 में हरियाणा की करीब 450 महिलाएं घरेलू हिंसा संबंधी मामलों को लेकर दिल्ली पहुंची. इसके अलावा जीवन के अधिकार की 327 शिकायतें भी दिल्ली पहुंची. हरियाणा की महिलाओं इंसाफ के लिए दिल्ली का रूख क्यों कर रही है. कही ना कही इसको लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. वही एनसीआर के जिलों की दिल्ली से नजदीकी भी इसकी एक वजह हो सकती है.
घरेलू हिंसा के बढ़े मामले
हरियाणा में घरेलू हिंसा के मामले भी लगातार बढ़ रहे है. 70 प्रतिशत प्रतिशत मामले घरेलू हिंसा और दहेज से को लेकर मिले है. इसके अलावा 1 जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक हरियाणा महिला राज्य आयोग को 2246 शिकायतें मिली है. NCRB की रिपोर्ट के हैरानी जताई जा रही है कि साल 2020 में 13 हजार मामले दर्ज किए गए थे तो साल 2021 में संख्या बढ़कर 16658 हो गई थी. सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे इंतजामातों के बावजूद महिला अपराधों में बढ़ोतरी होना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है. सरकार को इस दिशा में तेजी से और मजबूत कदम उठाने की जरूरत है.