NCRTC Last Mile Connectivity: एनसीआरटीसी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलने वाली नमो भारत ट्रेनों और इसके स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतरीन और उच्च स्तरीय सुविधा मुहैया कराने में जुटी है. यही वजह है कि यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को उनके आखिरी गंतव्य तक पहुंचने में एनसीआरटीसी मददगार साबित हो सके.
इस योजना के तहत एनसीआरटीसी लगातार फीडर ऑपरेटर्स, कैब, ऑटोरिक्शा और बाइक टैक्सी सेवा प्रदाताओं के संपर्क में है. इन सेवाओं के विस्तार के लिए एनसीआरटीसी ने फिर से बड़े स्तर पर लोगों से टेंडर मांगे हैं. यह टेंडर दिल्ली से लेकर मेरठ तक के सभी 25 स्टेशनों के लिए मांगी गई है.
अभी यहां से यहां तक लास्ट माइल कनेक्टिविटी
नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही लास्ट माइल कनेक्टिविटी लोगों को मिले, इसके लिए यात्रियों को स्टेशनों पर रेंटल दुपहिया वाहन और रेंटल साइकिल की सुविधा उपलब्ध करने के लिए भी एनसीआरटीसी प्रयासरत है. वर्तमान में साहिबाबाद से लेकर मोदी नगर नॉर्थ तक 34 किलोमीटर के सेक्शन में नमो भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
इस सेक्शन में आने वाले स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बसों को उपलब्ध कराया है, जिसके अंतर्गत साहिबाबाद, गाजियाबाद, डीपीएस राजनगर गुलधर, दुहाई, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों पर अलग-अलग 7 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान कर रही हैं.
रैपीडो बाइक टैक्सी में 10 प्रतिशत की छूट
यात्रियों की सुविधा हेतु रैपिडो टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध है. आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रैपिडो बाइक टैक्सी का उपयोग करने वाले यात्रियों को किराए में 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फिलहाल यह सुविधा गाजियाबाद और साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशनों पर उपलब्ध है. जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी.
एनसीआरटीसी ने यात्रियों से मांगे सुझाव
आरआरटीएस के संचालित स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी के विकल्पों को और बढ़ाने एवं भविष्य में संचालित होने वाले सभी स्टेशनों पर भी लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध करने के लिए एनसीआरटीसी ने अब पूरे कॉरिडोर के लिए सेवा प्रदाताओं से टेंडर आमंत्रित किए हैं.
इसके लिए आरआरटीएस स्टेशनों से पॉइंट टू पॉइंट कनेक्शन के लिए इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित शटल-बस सर्विस, प्री-पेड इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित टैक्सी सर्विसेस, ऐप आधारित इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित कैब सर्विस या प्रीपेड मीटर वाले इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित ऑटोरिक्शा सर्विस, या इलैक्ट्रिक-सीएनजी चालित शेयरिंग सर्विस, शेयरिंग ई-रिक्शा सर्विस, स्टेशनों से प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी के लिए टू व्हीलर बाइक टैक्सी सर्विस, टू व्हीलर रेंटल सर्विस, स्टेशनों से रेंटल साइकिल सर्विस, स्टेशनों से इलैक्ट्रिक-सीएनजी रेंटल कार सर्विस आदि के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं. इसके अलावा भी एनसीआरटीसी की यात्रियों को कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है.