दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आरआरटीएस स्टेशन के बीच बन रहे 280 मीटर लंबे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर एनसीआरटीसी एर ट्रैवलेटर भी बनवाएगा. यह ट्रैवलेटर रैपिड रेल का सराय काले खां स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को जोड़ेगा. इन दोनों स्टेशनों को जोड़ने के लिए 280 मीटर लंबे फुट ओवरब्रिज पर स्वचालित रैंप (ट्रैवलेटर) लगाया जाएगा और इससे यात्रियों का काफी सहूलियत मिलेगी.


बता दें कि सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी करीब 300 मीटर है. इस दूरी को कम करने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है और इसके साथ ही महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगों की जरूरत को देखते हुए यहां ट्रैवलेटर बनाने का भी फैसला लिया गया. सराय काले खां रैपिड स्टेशन पर आरआरटीएस के तीन कॉरिडोर निकलेंगे जिनमें दिल्ली-पानीपत, दिल्ली-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ शामिल हैं. वहीं RRTS स्टेशनों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और अंतर-राज्यीय बस टर्मिनलों के साथ जोड़ा जाएगा.


KV Class 1 Admissions: दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की क्लास वन में एडमिशन के लिए दायर याचिका, जानें आयु सीमा पर क्या रहा कोर्ट का फैसला


सराय काले खां रैपिड स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए लिफ्ट / एस्केलेटर, बैठने की जगह और अन्य कम्यूटर केंद्रित सुविधाएं का खास ध्यान रखा गया है. इसी के चलते रैपिड रेल के स्टेशन पर पिक अप और ड्रॉप ऑफ जोन बनाए जाएंगे. यात्रियों के लिए सूचना प्रदर्शन बोर्ड और आसपास के प्रमुख स्थानों को दिखाने वाले सिस्टम मैप भी लगाया जाएगा. स्टेशन में तीन ग्राउंड, कॉन्कोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल होंगे और साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी के प्रॉयोरिटी सेक्शन को 2023 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है.


Delhi News: दिल्ली सरकार का मजदूरों को तोहफा, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खाते में भेजे 5-5 हजार रुपये