Delhi News: नई दिल्ली नगर परिषद ( NDMC) ने अपने सभी कांट्रेक्चुअल और रेग्यूलर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कोविड -19 ट्रीटमेंट के लिए कैशलेस उपचार सुविधा को तीन और महीनों (31 मार्च) तक बढ़ा दिया है या जब तक मामलों में कमी नहीं आती है तब तक कर्मचारी सुविधा का लाभ ले सकते हैं. कैशलेस सुविधा पहली बार 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान शुरू की गई थी.


एनडीएमसी ने अपने सर्कुलर में कही ये बात


बता दें कि एनडीएमसी ने एक सर्कुलर में कहा है कि, “ सभी संविदात्मक और आरएमआर कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में केवल कोविड -19 उपचार के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा को जनवरी से 31 मार्च तक या जब तक मामले कम नहीं हो जाते हैं तब तक बढ़ाया जाता है.”


कैसे उठा सकते हैं सुविधा का लाभ


इस सुविधा के अनुसार, एनडीएमसी के संविदा कर्मचारी और आरएमआर कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य किसी भी लिस्टेड अस्पताल में नागरिक निकाय के कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र दिखाकर कोविड -19 उपचार का लाभ उठा सकते हैं और इलाज के दौरान जो भी खर्चा होगा उसे रिइम्बर्स कर दिया जाएगा.  


मंगलवार को दिल्ली में 21 हजार से ज्यादा मामले आए


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में, मंगलवार को 25.65 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 21 हजार 259 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही शहर में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 881 हो गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. वहीं पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में 23 लोगों की मौत हुई है, जिससे राजधानी में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25 हजार 200 हो गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Death Update: दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत में सबसे ज्यादा इनकी संख्या, जानिए कारण


Delhi Corona: क्या फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही दिल्ली? सभी प्राइवेट ऑफिस बंद करने का आदेश, इन चीजों पर भी लगी पाबंदियां