Delhi News: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, आम माफी योजना की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ाई
NDMC ने प्रॉप्रटी टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है. दरअसल एनडीएमसी ने आम माफी योजना के पहले चरण की ताऱीख को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
North Delhi MCD Give Relief to Property Taxpayers: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) में आम माफी योजना के पहले चरण की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 तक कर दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष जोगीराम जैन ने बताया की आम माफी योजना के पहले चरण में संपत्ति करदाताओं (Property Taxpayers) को बकाया संपत्ति कर के एकमुश्त भुगतान पर ब्याज और जुर्माने में 100 फीसदी की छूट व मूल राशि पर 15 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि आम माफी योजना के पहले चरण की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2022 थी जिसे बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया जिसके बाद नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण लोग आम माफी योजना के पहले चरण का लाभ नहीं उठा पाए थे जिसे देखते हुए इसकी अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है.
तीन चरणों में शुरू की थी आम माफी योजना
जोगी राम जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने नागरिकों के लिए तीन चरण में आम माफी योजना शुरू की थी, उन्होंने बताया कि यदि कोई नागरिक पहले चरण में किसी भी कारण वश अपना बकाया संपत्तिकर जमा नहीं करवा पाता है, तो वो दूसरे और उसी प्रकार तीसरे चरण में अपना बकाया संपत्तिकर जमा करवा कर इस आम माफी योजना का लाभ उठा सकता है.
आपको बता दें की उत्तरी दिल्ली नगर निगम इससे पहले भी प्रॉपर्टी टैक्सपेर्यस को राहत दे चुकी है. पहली बार आम माफी योजना के पहले चरण के तारीख को 31 जनवरी 2022 से बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दिया था. अब एनडीएमसी ने इसकी तारीख बढ़ाकर 28 फरवरी तक कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Corona Update: दिल्ली में मंगलवार को मिले 498 नए मामले, एक मरीजों की हुई मौत