उत्तर दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय का नामकरण शहीद टीकालाल टपलू (Tika Lal Taploo) के नाम पर कर दिया है. टीकालाल टपलू एक कश्मीरी नेता और कश्मीर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थे. स्कूल के नामकरण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे, इसके अलावा उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल, विधायक विजेंद्र गुप्ता, पार्षद चित्र अग्रवाल समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए.


कौन थे टीकालाल टपलू?


इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय टीकालाल टपलू जोकि बीजेपी के सदस्य और कश्मीर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थे, वह एक महान देशभक्त और कश्मीर में बीजेपी के प्रमुख स्तंभ थे. जिन्हें राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने के अपने मिशन और राज्य में भारत विरोधी तत्वों को परास्त करने की प्रतिबद्धता से नहीं डिगाया जा सका. मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि टीकालाल टपलू जिन्होंने ना केवल हिंदू समाज बल्कि मुस्लिम समाज में भी अपना एक सम्मान बनाया था. वह कश्मीरी पंडितों के बड़े नेता थे, जिनकी हत्या 14 सितंबर 1989 को आतंकवादियों ने कश्मीर में कर दी थी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय टीकालाल टपलू कश्मीरी सभ्यता के प्रतीक हैं.


Delhi News: दिल्ली विधानसभा में 'आप' के कानून व्यवस्था के मुद्दे उठाने पर बीजेपी विधायकों ने किया हंगामा, मार्शल ने लिया ये एक्शन


फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से मिली प्रेरणा


इस दौरान मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में कश्मीरी पंडितों के दर्द को लेकर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद ही दिल्ली के स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की प्रेरणा मिली, क्योंकि स्वर्गीय टीकालाल टपलू हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. कश्मीर में वह दौर बेहद ही खतरनाक और भयावह था. जब कश्मीरी पंडितों को अपनी जमीन और अपना घर छोड़कर वहां से जाना पड़ा था.


गौरतलब है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' आने के बाद अलग-अलग वर्ग से इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इसके समर्थन में भी हैं.


ये भी पढ़ें-


DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, 57 हजार से अधिक होगी सैलरी, जानिए कैसे करें अप्लाई?