NDMC Water Supply in Delhi: जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) और हर घर जल परियोजनाओं के तहत नई दिल्ली पालिका परिषद (NDMC) अपने क्षेत्र की सभी अनधिकृत कॉलोनियों और क्लस्टरों में नल के कनेक्शन की सुविधा देने जा रहा है. इस योजना के जरिए एनडीएमसी सभी 18 जेजे क्लस्टर के निवासियों को नल से जल कनेक्शन (Water Connection) देगा. एनडीएमसी अपने क्षेत्र के लोगों को आरओ की क्वालिटी वाला साफ पानी देने वाला है, इसके लिए दिल्ली के अमृत भवन में पानी की जांच और उसकी सफाई का काम जारी है.
गुणवत्ता की होती है जांच
एनडीएमसी की हर घर जल योजना के लिए पानी को दिल्ली के अमृत भवन में साफ किया जाता है उसके बाद उत्पादित पेयजल की गुणवत्ता दिल्ली जल बोर्ड के जरिए एनडीएमसी के लिए अलग-अलग जल आपूर्ति रिलीज बिंदुओं तक बनाए रखी जाती है. इसके साथ ही भूमिगत जलाशयों में पानी की गुणवत्ता को नियंत्रण और तकनीकी परीक्षा की देखरेख में जांचा परखा जाता है. एनडीएमसी जल गुणवत्ता जांच के लिए उपभोक्ताओं से जुड़ी शिकायतों को या तो सीधे प्राप्त किया जाता है या अलग अलग सेवा केंद्रों की फील्ड टीम की सहायता से जल की जांच करता है. इसके बाद उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए, क्यूसी एंड टीए लैब की अपनी स्वतंत्र टीम है जो पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच करती है.
एनडीएमसी 19 इनलेट पॉइंट्स से लेती है पानी
बता दे कि, एनडीएमसी दिल्ली जल बोर्ड से 19 इनलेट पॉइंट्स के माध्यम से भारी मात्रा में पानी खरीदता है, इसकी जानकारी देते हुए एनडीएमसी के सुप्रीडेंट इंजीनियर अजय गुप्ता ने बताया कि एनडीएमसी ट्रीटेड पीने योग्य पानी का उत्पादन नहीं करता है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड से 19 इनलेट पॉइंट्स के माध्यम से भारी मात्रा में पानी खरीदता है. इसमें से 16 तालकटोरा, हसनपुर, पालम जलाशयों से ये प्राप्त किया जाता हैं. जल बोर्ड के और एनडीएमसी के जरिए क्षेत्र 25 भूमिगत जलाशयों में निजामुद्दीन, सिकंदरा रोड और सुप्रीम कोर्ट के तीन टैपिंग पॉइंट से लगातार आपूर्ति होती है.
ये भी पढ़ें: