World Class Facility in NDMC Parks: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने चार प्रमुख पार्क में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं शुरू करने जा रही है. इसको लेकर एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले चार प्रमुख पार्क नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और संजय झील में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप वर्ल्ड क्लास गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एनडीएमसी के अंतर्गत जो यह चार बड़े प्रमुख पार्क आते हैं, और यह पार्क लोगों को बेहद पसंद है यहां पर सभी सुविधाएं हैं लेकिन अब इन पार्कों में और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं विकसित की जाएंगी, इनके स्थान के अनुरूप ही इन्हें बढ़ाया जाएगा. जिसके लिए इस साल के बजट में एनडीएमसी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सलाहकार नियुक्त कर सभी डिजाइनों को अंतिम रूप देने का प्रस्ताव दिया है, इस परियोजना के लिए सलाहकार भी नियुक्त किए गए हैं.


पार्क में मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
सतीश उपाध्याय ने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यह पार्क लोगों की सुबह की सैर के लिए काफी लोकप्रिय हैं, बच्चे हो या बुजुर्ग या फिर युवा हर कोई इन पार्क में आता है, और अलग-अलग एक्टिविटीज करता है. उन्होंने बताया कि इन पार्कों में ड्रिप और स्प्रिंकलर के माध्यम से स्मार्ट सिंचाई, मेनिक्योर लॉन, स्मार्ट लाइटिंग आदि की जाएगी, जिससे कि पार्कों में रोशनी बढ़ेगी. वाकिंग ट्रेक में सुधार किया जाएगा, वुडन हेरिटेज साइनेज, पुरानी क्लास नर्सरी को गार्डन इंटरप्रिटेशन एंड फैसिलिटेशन सेंटर मे तब्दील किया जाएगा. इसके साथ ही इन पार्क और गार्डंस में एंट्री और एग्जिट गेट पर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. यूनिफॉर्म पैटर्न में एस्थेटिक बाउंड्री वॉल रेलिंग और मौजूदा बटरफ्लाई , बोनसाई और बंबू पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके अलावा पार्क में मौजूद पक्षियों के लिए भोजन पेयजल की सुविधा जो कि पहले से मौजूद है उसे भी विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही पार्क में आने वाले आगंतुकों के लिए भी यह सुविधाएं की जाएंगी.


बनाए जाएंगे सिंथेटिक रबर ट्रैक
उन्होंने यह भी बताया कि नेहरू पार्क में कुछ कार्य पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर पहले से ही किया जा रहा है, जिसके बाद अन्य सभी पार्कों में भी यह काम किया जाएगा. एनडीएमसी फिटनेस फ्रीक के लिए नेहरू पार्क के आसपास “साइकिल ट्रैक” विकसित कर रही है, और नेहरू पार्क में 2.7 किमी सिंथेटिक रबर ट्रैक, संजय झील-लक्ष्मी बाई नगर में 2 किमी की दूरी पर एक समान ट्रैक बिछाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगंतुकों को असमतल सतहों की तुलना में बेहतर चलने का अनुभव प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें चोट लगने से बचाया जा सके, उन्होंने बताया कि “सिंथेटिक रबर ट्रैक” का उपयोग करके सभी खुले जिमों में और आसपास के क्षेत्र में भी विकसित किया जायेगा. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि एनडीएमसी एरिया के अलग-अलग आरडब्लूए समितियों के कहने पर छोटे आवासीय पार्कों में भी आवश्यक सुविधाएं की जाएंगी जिसके अंतर्गत लक्ष्मी बाई नगर में 27 पार्को और डीआईजेड एरिया गोल मार्केट में 30 पार्को को प्रस्तावित किया गया है जिसमें की लोगों की सुविधाओं के लिए काम किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Omicron Variant Symptoms: बच्चे में ऐसे लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान! हो सकता है ओमिक्रोन


Delhi Corona News: वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ये बड़ा दावा, जानिए क्या कहा?