Delhi: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, पढ़ें एनडीएमसी की योजना की डिटेल
दिल्ली में एनडीएमसी ने सफाई कर्मचारियों के बच्चों को बड़ी सौगात दी है. एनडीएमसी की अनूठी पहल से सफाई कर्मचारियों के बच्चे को स्कॉलरशिप दिया जाएगा.
NDMC Scholarship Scheme: दिल्ली में एनडीएमसी ने सफाई कर्मचारियों के बच्चों को बड़ी सौगात दी है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 'पालिका स्वच्छता छात्रवृत्ति' के नाम स्कॉलरशिप की शुरुआत की है. स्कॉलरशिप मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में एडमिशन लेनेवाले छात्रों को दी जाएगी. एनडीएमसी की प्रस्तावित छात्रवृत्ति योजना को 2022-23 के सत्र से लागू किया जाना है.
सफाई कर्मी के बच्चे दे सकेंगे सपनों को उड़ान
एनडीएमसी की योजना से सफाई कर्मचारियों के बच्चे व्यायसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे. इसकी जानकारी देते हुए एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि देश की पहली निकाय ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. इसके जरिए एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों का उत्थान होगा. गौरतलब है कि एनडीएमसी का अनूठा प्रयास न केवल कल्याणकारी उपाय है, बल्कि सफाई कर्मचारियों के लिए उत्थान की गारंटी भी है.
Delhi Corona Update: 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 344 नए मामले, 416 लोग हुए ठीक और 4 की मौत
NDMC ने शुरू की पालिका स्वच्छता छात्रवृत्ति
चहल के मुताबिक सामाजिक उत्थान कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. एनडीएमसी बजट 2022-23 में पालिका स्वच्छता छात्रवृत्ति की घोषणा की गई थी. चहल ने कहा कि इस प्रकार की योजना के माध्यम से हम अपने स्वच्छता योद्धाओं को प्रेरणा देकर आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सेवन स्टार रैंकिंग हासिल करने का इरादा रखते हैं.
Delhi No Vehicle Zone: कनॉट प्लेस में 'नो व्हीकल जोन' बनाने की तैयारी, दो बार किया जा चुका है ट्रायल