NDMC की बैठक में फैसला- इन 12 सड़कों की होगी मरम्मत, बिजली सप्लाई से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा
NDMC News: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में अलग-अलग नागरिक, बुनियादी ढांचों और कर्मचारी केंन्द्रित प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी गई.
NDMC Meeting: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) की बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी गई. इस बैठक की अध्यक्षता, भारत सरकार की विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने की. इसमें एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव (Amit Yadav), उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay), विधायक और एनडीएमसी सदस्य, वीरेंद्र सिंह कादियान, अन्य परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल, विशाखा शैलानी, गिरीश सचदेवा और एनडीएमसी की सचिव डॉ. अंकिता चक्रवर्ती मौजूद रहे. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नागरिक, बुनियादी ढांचे और कर्मचारी केंद्रित प्रस्तावों पर चर्चा की गई.
लोधी कॉलोनी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए एचटी/एलटी नेटवर्क का सुदृढ़ीकरण/संवर्द्धन
लोधी कॉलोनी क्षेत्र में सीपीडब्ल्यूडी फ्लैट और इनमें बिजली की आपूर्ति एनडीएमसी की ओर से की जाती है. विद्युत लोड वर्तमान परिपेक्ष्य में पूरा करने के लिए यह महसूस किया गया कि बिजली के बेहतर उपयोग के लिए नई एलटी केबल प्रस्तावित हैं. 400 वर्गमीटर/3.5सी के प्रस्तावित केबल को बड़े आकार के जीएस पिलर से बदलने का प्रस्ताव भी है. साथ ही 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र अलीगंज, जोर बाग से 11 केवी ईएसएस 5 ब्लॉक लोधी कॉलोनी तक नया एचटी फीडर बिछाना है. इस व्यवस्था से ईएसएस 5 ब्लॉक लोधी कॉलोनी को 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र अलीगंज से सीधे अतिरिक्त बिजली आपूर्ति मिलेगी.
हितकारी निधि योजनान्तर्गत कर्मचारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की समीक्षा
कल्याण विभाग की स्थापना एनडीएमसी में सामुदायिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी और इसके अंतर्गत एनडीएमसी में काम करने वाले कर्मचारियों के कल्याण के लिए अलग-अलग कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की जा रही हैं. इनमें प्रमुख कर्मचारी कल्याण योजनाओं में से एक को हितकारी निधि योजना के रूप में पेश किया गया था. परिषद ने इस बैठक में सभी संविदा कर्मचारियों को भी इस योजना के अंतर्गत 50,000 रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
एनडीएमसी क्षेत्र में 12 सड़कों का फिर से सतहीकरण
12 सड़कों यानी गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, जंतर मंतर रोड, आर.के. आश्रम मार्ग (नया), रायसीना रोड, रेड क्रॉस रोड, संसद मार्ग, उद्यान मार्ग, महादेव रोड, बंगला साहिब रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग और ओल्ड आर.के. आश्रम मार्ग, की री-सरफेसिंग के कार्य के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi IPS Transfer: दिल्ली में बड़े स्तर पर फेरबदल, LG विनय सक्सेना ने 19 IPS अधिकारियों का किया तबादला