NDMC News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों मच्छरजनित बीमारी डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. डेंगू (Dengue) रोकथाम और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए निगम की तरफ से कई उपाय भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC News) ने परिषद क्षेत्र में विशेष रूप से कर्तव्य पथ के उन इलाकों जहां लोगों का सर्वाधिक आवागमन लगा तहत है, में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए एक अभियान (Anti Dengue Larva Campaign) की शुरुआत की है. इसके तहत पालिका परिषद के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमों द्वारा मच्छरों के प्रजनन की जांच और लार्वा रोधी उपाय के लिए एक गहन जांच की गई.
NDMC एरिया में एंटी मॉस्किटो फॉगिंग पर जोर
एनडीएमसी के 20 प्रशिक्षित लोगों की टीम कर्तव्य पथ क्षेत्र के कोने-कोने के साथ अन्य संवेदनशील क्षेत्रों जैसे जल भराव स्थानों, पुलों के नीचे और आस-पास भीड़ इकट्ठा होने वाले क्षेत्रों में मच्छर प्रजनन की जांच की और एंटी मॉस्किटो फॉगिंग मशीन द्वारा कर्तव्य पथ से विजय चौक तक फॉगिंग की. वहीं कर्तव्य पथ से विजय चौक तक सभी वाटर चैनलों और बड़े फव्वारों पर मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए मच्छर रोधी स्प्रे भी किया गया.
3100 को नोटिस जारी, 83 का चालान
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मच्छर निवारक उपायों के रूप में एनडीएमसी क्षेत्राधिकार के अन्य क्षेत्रों बाजारों, आवासीय कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थानों पर आने वाले दिनों में इस प्रकार का एंटी लार्वा ऑपरेशन जारी रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि मच्छर प्रजनन जांचकर्ताओं की एनडीएमसी टीमें जलजनित बीमारियों की जांच करने और उन पर अंकुश लगाने के लिए अपने अभियान के तहत हर परिसर और घर-घर जा रही हैं. जहां मच्छर प्रजनन पाए गए है, वहां एनडीएमसी टीमों ने इस साल अब तक उल्लंघनकर्ताओं को कुल 3157 नोटिस जारी कर चुकी है, जबकि 83 लोगों का चालान किया गया है.
Delhi Air Pollution: गोपाल राय का दावा- 'इस साल दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले की तुलना में बेहतर'