Delhi News: इन 15 जगहों के अलावा नई दिल्ली में कहीं और फेंका मलबा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, NDMC ने बनाया यह प्लान
NDMC News: नई दिल्ली क्षेत्र को धूल और गंदगी से मुक्त बनाने के लिए NDMC ने अपने क्षेत्र में निर्माण और तोड़फोड़ के मलबों का निपटारा करने के लिए 15 जगहों की पहचान की है.
![Delhi News: इन 15 जगहों के अलावा नई दिल्ली में कहीं और फेंका मलबा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, NDMC ने बनाया यह प्लान NDMC News Heavy fine will be imposed for throwing garbage in public places in New Delhi ANN Delhi News: इन 15 जगहों के अलावा नई दिल्ली में कहीं और फेंका मलबा तो लगेगा तगड़ा जुर्माना, NDMC ने बनाया यह प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/a01c656fbd8300e92f147b3dbec2b1a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली क्षेत्र को धूल और गंदगी से मुक्त करने के साथ ही इलाके को साफ सुथरा बनाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC News) ने निर्माण और तोड़फोड़ (Construction and demolition Waste- C&D Waste) के मलबों का निपटारा करने के लिए 15 जगहों की पहचान की है. एनडीएमसी ने 15 अलग जगहों पर 15 C&D कचरा टिप्पर डब्बे लगाए है. इसके साथ हो एनडीएमसी ने अपनी वेबसाइट में भी C&D मलबे और कचरे के टिप्पर डिब्बे का पूरी जानकारी दी है.
कहां बनाए गए है टिप्पर?
एनडीएमसी ने शिवाजी स्टेडियम बस टर्मिनल और गोल मार्केट, शिवाजी स्टेडियम बस टर्मिनल और कनॉट प्लेस, जे एंड एच ब्लॉक - काली बाड़ी मार्ग, उद्यान मार्ग, चर्च लेन, पार्क के पास वकील लेन, काका नगर, यूपीएससी लेन, सीडब्ल्यूसी के पीछे लोधी कॉलोनी, गुरुद्वारा के पास बीके दत्त कॉलोनी, नीति बाग, नेहरू पार्क सर्विस सेंटर, सरोजिनी नगर, मोती बाग बरात घर, सीपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास वेस्ट किदवई नगर और तिलक लेन पार्क के पास यह कचरे के टिप्पर बनाए है.
सार्वजनिक जगह कचरा फेकने पर होगा जुर्माना
बता दें अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर मलबा फेंकता पाया जाता है तो उससे जुर्माना के एवज में 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही एनडीएमसी ने अपने क्षेत्र में C&D कचरा बिन या टिप्पर लगाकर भुगतान के बदले C&D कचरे और मलबे को हटाने के लिए ऑन डिमांड सुविधा भी उपलब्ध की रहा है.
यह कंपनी करेगी लोगों की मदद
एनडीएमसी ने मेसर्स मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड को कचरा उठाने और उसका निपटान का काम सौंपा हुआ है जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति जिसे C&D कचरे के लिए सहायता की आवश्यकता है तो वह मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड और कार्यपालक अभियंता - स्वच्छता डिविजन से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें
Delhi No Vehicle Zone: कनॉट प्लेस में 'नो व्हीकल जोन' बनाने की तैयारी, दो बार किया जा चुका है ट्रायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)