NDMC Convention Centre: अगर आप नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र में रहते हैं और आपको एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाली किसी सुविधाओं की जानकारी लेनी है या फिर उनसे जुड़ी सुविधाओं को लेकर कोई समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको कहीं इधर-उधर दौड़ भाग करने की जरूरत नहीं है. एनडीएमसी क्षेत्रीय निवासियों के लिए छह जुलाई (शनिवार) को एक सुविधा शिविर लगाने जा रही है. इस शिविर में एनडीएमसी एरिया में रहने वाले लोग सरकारी कामकाज से संबंधित सूचना, सुविधा और शिकायतों का समाधान करा सकते हैं. 


इस सुविधा शिविर को जय सिंह रोड स्थित NDMC के कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. लोगों की शिकायतों का समाधान सुविधा शिविर में विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क पर मौजूद सरकारी अफसर व कर्मचारी आरडब्ल्यूए, एमटीए और एनडीएमसी के निवासियों की शिकायतों का समाधान करेंगे. 


सुविधा शिविर में शामिल होंगे इन विभागों के अधिकारी 


एनडीएमसी के इस सुविधा शिविर में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सार्वजनिक स्वास्थ्य, वास्तुकार और पर्यावरण, वाणिज्यिक, स्वास्थ्य लाइसेंसिंग, एस्टेट अफसर, उद्यान विभाग, संपत्ति कर, शिक्षा, अग्नि, लेखा, वित्त, पेंशन, सतर्कता और कार्मिक विभाग, कल्याण विभाग, हेल्थ, पार्किंग प्रबंधन, मुख्य सुरक्षा कार्यालय, ईबीआर विभाग, म्युनिसिपल हाउसिंग, लाइब्रेरी, सतर्कता और आईटी विभाग शामिल हैं.


एनडीएमसी एरिया में रहने वाले लोग जन सुविधा शिविर में नए बिजली कनेक्शन-डिस्कनेक्शन, लोड वृद्धि-कमी, नाम परिवर्तन-स्थानांतरण, संपत्ति कर, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, एनडीएमसी के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवा मामलों, जल भराव, स्वच्छता, कचड़ा निस्तारण, सड़क, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, बरातघर और पार्कों की बुकिंग और एनडीएमसी द्वारा दी जाने वाली कई अन्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों का निवारण करा सकते हैं.


जन सुविधा पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत


एनडीएमसी हर महीने के पहले शनिवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, जय सिंह रोड पर सुविधा शिविर का आयोजन करती है. इसके अलावा एनडीएमसी ने शिकायत निवारण तंत्र के रूप में एक जन सुविधा पोर्टल भी लॉन्च किया है. लोग एनडीएमसी की वेबसाइट https://www.ndmc.gov.in/complaints.aspx पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


Delhi Hospital: सरकारी अस्पतालों में क्यों बंद पड़े हैं 62 ऑपरेशन थियेटर? देवेंद्र यादव का दिल्ली सरकार से सवाल