(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NDMC Budget: प्रदूषण खत्म करने के लिए एनडीएमसी ने लिए बड़े फैसले, कूड़ेदान मुक्त शहर बनाने के लिए किया जाएगा यह काम
NDMC Budget: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एनडीएमसी ने अपने बजट में पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली कारों को नहीं खरीदने का फैसला लिया है.एनडीएमसी अब भूमिगत कूड़ेदान बनाएगी.
NDMC Budget: दिल्ली में रह रहे लोगों की परेशानियों में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है. प्रदूषण की समस्या की वजह से दिल्ली वालों का साफ हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है. प्रदूषण की इसी परेशानी को कम करने के लिए और दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए एनडीएमसी खास तैयारी करने जा रहा है.
एनडीएमसी इलेक्ट्रिक कारें ही खरीदेगी
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एनडीएमसी ने अपने बजट में पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली कारों को नहीं खरीदने का फैसला लिया है. 7 जनवरी को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद यानी एनडीएमसी ने अपना बजट पेश किया. इस बजट में प्रदूषण की समस्या को खत्म करने पर जोर दिया गया और तय किया गया कि अब एनडीएमसी पेट्रोल-डीजल आधारित कारों की जगह केवल इलेक्ट्रिक कारें ही खरीदेगी.
सोलर पावर पर खास ध्यान देगी एनडीएमसी
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में अब तक साठ से ज्यादा ई- चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत हो चुकी है और उम्मीद जताई गई है की अगले साल तक 100 से ज्यादा ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र ने 7 जनवरी को बजट प्रस्तुत किया और बताया की एनडीएमसी अब सोलर पावर पर विशेष ध्यान देगी. बार थर्मल पावर स्टेशनों के साथ समझौता खत्म होने के बाद इसबार उन्हें रिन्यू नहीं किया जाएगा बल्कि एनडीएमसी अब सोलर पावर को बढ़ाने को लेकर नए खरीद समझौते कर रही है.
दिल्ली होगा कूड़े दान मुक्त शहर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 5 स्टार लेने के बाद एनडीएमसी अब 7 स्टार रेटिंग की रेस में भाग लेगी जिसको ले कर अब भूमिगत कूड़ेदान बनाए जाएंगे. दरअसल 7 स्टार रैंकिंग लेने की जरूरत के हिसाब से शहर को कूड़ेदान से मुक्त करना होता है. इसके तहत जन स्वास्थ्य विभाग चरणबद्ध तरीके से भूमिगत कूड़ेदान बनाएगा.
ये भी पढ़ें:
Delhi Weather News: जनवरी के महीने में दिल्ली में हुई इतनी बारिश, टूटा 13 सालों का रिकॉर्ड
UP Election 2022: यूपी में इतने करोड़ मतदाता डालेंगे वोट, जानें- महिला और पुरुष वोटर्स की संख्या