Rose Festival Delhi 2024: रोज फेस्टिवल के अंतिम दिन स्कूली छात्रों की पेंटिंग प्रतिभा ने सबको चौंकाया, जानें किसने की तारीफ
Flower Festival Delhi: एनडीएमसी (NDMC) ने वसंत समारोहों की श्रृंखला के तहत 2 से 7 मार्च 2024 तक रोज फेस्टिवल (Rose Festival) का आयोजन किया. रोज फेस्टिवल सभी के लिए खुला था.
![Rose Festival Delhi 2024: रोज फेस्टिवल के अंतिम दिन स्कूली छात्रों की पेंटिंग प्रतिभा ने सबको चौंकाया, जानें किसने की तारीफ NDMC Rose Festival Delhi 2024 ends school students painting talent surprised everyone ann Rose Festival Delhi 2024: रोज फेस्टिवल के अंतिम दिन स्कूली छात्रों की पेंटिंग प्रतिभा ने सबको चौंकाया, जानें किसने की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/26cf912b7967c509a7dd2dd50576a30d1709866045829645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rose Festival Delhi: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से चाणक्यपुरी के शांतिपथ स्थित भारत-अफ्रीका मैत्री रोज गार्डन में आयोजित छह दिवसीय रोज फेस्टिवल गुरुवार को समाप्त हो गया. रोज फेस्टिवल के अंतिम दिन एनडीएमसी द्वारा 'फूलों की बहार' विषय पर स्कूली छात्रों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रोज गार्डन के हरे-भरे क्षेत्र में विभिन्न किस्मों के खिले गुलाबों की पृष्ठभूमि पर आधारित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के 300 छात्रों ने भाग लिया.
पहली श्रेणी में 6ठी और 7वीं कक्षा के छात्र शामिल थे. जबकि दूसरी श्रेणी में 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र शामिल थे. दोनों ही श्रेणियों में शीर्ष तीन प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ 10-10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए.
चीफ गेस्ट ने की छात्रों की तारीफ
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पेंटिंग प्रतियोगिता की दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को सम्मानित किया. जबकि चयनित 10-10 छात्रों को सांत्वना पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया. इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों की चित्रकला, विषयवस्तु, रंग संयोजन एवं कल्पनाशीलता की सराहना करते हुए छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस दौरान मुख्य सतर्कता अधिकारी गरिमा सिंह, निदेशक (शिक्षा) आरपी सती, निदेशक (बागवानी) रईस अली और जितेंद्र डबास, मुख्य सुरक्षा अधिकारी के एस लोहान समेत स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे.
गुलाब की 75 किस्मों का प्रदर्शन
एनडीएमसी ने वसंत समारोहों की श्रृंखला के तहत 2 मार्च से 7 मार्च 2024 तक रोज फेस्टिवल का आयोजन किया था. यह छह दिवसीय रोज फेस्टिवल सभी छह दिन सभी के लिए खुला था. इसमें जनता के लिए गुलाब की लगभग 75 से अधिक किस्में प्रदर्शित की गईं. यह फेस्टिवल न केवल प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करता है बल्कि नई दिल्ली क्षेत्र की खुशबू के साथ पर्यावरण को भी बढ़ाता है. बता दें क एनडीएमसी वसंत ऋतु का उत्सव मनाने के लिए एनडीएमसी, ट्यूलिप फेस्टिवल, म्यूजिक इन द पार्क, फ्लावर फेस्टिवल, रोज फेस्टिवल और फूड फेस्टिवल जैसे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है.
Delhi Weather Update: सात मार्च रहा इस महीने का सबसे ठंडा दिन, कल से गर्मी झेलने के लिए रहें तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)