NDMC Launched Website for Schools: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने छात्रों और टीचरों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के इरादे से अपने सभी 49 स्कूलों (Schools) के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की है. एनडीएमसी स्कूलों के लिए यह वेबसाइट शुक्रवार को लॉन्च की गई थी. इस मौके पर एनडीएमसी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेन्द्र ने वेबसाइट को लॉन्च किया.


सभी जानकारियां कर सकेंगे प्राप्त
एनडीएमसी के सभी स्कूलों की वेबसाइट लॉन्च करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि यह वेबसाइट स्कूल के प्रासंगिक डेटा को स्टोर करने, संबंधित सभी लोगों को आवश्यक जानकारी प्रसारित करने में मदद करेगी. इसके अलावा वेबसाइट के माध्यम से इंटरेक्टिव लर्निंग भी प्रदान की जाएगी ताकि स्कूल प्रासंगिक ज्ञान साझा कर सके. स्कूलों की नई विकसित की गई वेबसाइट कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करेगी. इसमें पंजीकरण और प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करना, छात्र सूचना प्रबंधन, उपस्थिति प्रबंधन, परीक्षा और परिणाम तैयार करना, एसएमएस अलर्ट एकीकरण आदि सुविधाएं मिलेंगी.


वेबसाइट पर मिलेगी यह भी सुविधा
एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद ने बताया कि वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन स्कूल, समाचार और कार्यक्रम, असाइमेंट होमवर्क, पैरेंट्स मीटिंग, लाइब्रेरी में किताब खोजना, ऑनलाइन शुल्क भुगतान, छुट्टी आदि कई अनगिनत सेवाएं मिलेगी. वेबसाइट के इस कदम से पालिका परिषद में स्कूली स्टूडेंट्स के सीखने के अनुभव को सकारात्मक रूप में बदलेगा. उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से ई-गवर्नेंस और एम गवर्नेंस को सुदृढ़ करने की दिशा में सूचना प्रोध्योगिकी प्रयासों की श्रृंखला में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Heatwave: दिल्ली में नहीं थम रहा गर्मी का सितम, इन इलाकों में पारा 47 डिग्री के पार, जानिए नया अपडेट


Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने की जनसुनवाई अभियान की शुरुआत, आम आदमी को इस तरह मिलेगा इसका लाभ