नई दिल्ली इलाके में पेड़ों को बीमारी से बचाने के लिए NDMC ने शुरू की ट्री एम्बुलेंस सेवा, जानें- पूरी डिटेल
NDMC Tree Ambulance Service: एनडीएमसी (NDMC) ट्री एम्बुलेंस की सहायता से 1.80 लाख पेड़ों की देखभाल की करेगी. इसका मकसद नई दिल्ली इलाके में बीमार पेड़ों को पूरी तरह खराब होने से बचाना है.
![नई दिल्ली इलाके में पेड़ों को बीमारी से बचाने के लिए NDMC ने शुरू की ट्री एम्बुलेंस सेवा, जानें- पूरी डिटेल NDMC starts Tree Ambulance service save trees from diseases in New Delhi ann नई दिल्ली इलाके में पेड़ों को बीमारी से बचाने के लिए NDMC ने शुरू की ट्री एम्बुलेंस सेवा, जानें- पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/254fef0e3c410b6e4f19eb68fcc8f4431712888908975645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDMC News: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने क्षेत्र में पेड़ों को बीमारी से बचाने और हरियाली को बढ़ावा देने के मकसद से एक अनोखी पहल की है। एनडीएमसी ने अब "ट्री एम्बुलेंस सेवा" लॉन्च की है. इस मुहिम के तहत पालिका परिषद इलाके में बीमार पेड़ों को उचित उपचार प्रदान कर, उन्हें एक नया जीवन दिया जाएगा. ?
एनडीएमसी ट्री एम्बुलेंस की सहायता से 1.80 लाख पेड़ों की देखभाल की करेगी. सका उपयोग कर पेड़ों को बीमारियों, कीटों और दीमकों आदि से मुक्त बनाया जाएगा. ट्री एम्बुलेंस से पेड़ों की सर्जरी और उपचार के माध्यम से भी पेड़ों के खोखले तने को नया जीवन प्रदान किया जाएगा.
ऐसे मिलेगा पेड़ों को जीवनदान
नई दिल्ली इलाके में इस योजना के तहत पेड़ों की सर्जरी की जाएगी. इस प्रक्रिया के तहत पेड़ों के संक्रमित या खोखले हुए हिस्से को हटाने, उसे ब्रश से साफ करने, ठीक से धोने, संक्रमित हिस्से पर कीटनाशक, फफूंदनाशक लगाने और खोखले तने को फोम जैसे अक्रिय पदार्थ से भरने और चिकन जाल से ढकने से शुरू होती है. इस प्रक्रिया में इसे सील करना आदि भी इसमें शामिल है.
इन सुविधाओं से युक्त है ट्री एम्बुलेंस
ट्री एम्बुलेंस बनाने के लिए एनडीएमसी ने एक इको-फ्रेंडली सीएनजी आधारित वाहन का इस्तेमाल किया है. जिस पर 750 लीटर और 250 लीटर पानी भंडार करने की क्षमता वाले दो पानी के टैंक के साथ जेटिंग पम्प के साथ एक उच्च दबाव पंप को भी स्थापित किया गया है. इसमें अनेक उपकरण, कीटनाशक, कवकनाशी और फफूंदनाशक आदि ले जाने का प्रावधान है.
ट्री एम्बुलेंस पर तैनात होंगे ट्रेंड स्टाफ
ट्री एम्बुलेंस पर टीम को पेड़ों के स्वास्थ्य की जांच करने और नियमित आधार पर उपचार की आवश्यकता, पेड़ों की धुलाई के लिए कीट संक्रमण, खोखले या सूखने वाले पेड़ों से संबंधित फील्ड स्टाफ से प्राप्त शिकायतों या रिपोर्टों पर ध्यान देने के लिए समर्पित और प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)