NDRF सिखाएगी दिल्ली पुलिस को आपदा से लड़ने की टेक्निक, हाल ही में हुई आग की घटनाओं के बाद फैसला
Delhi News: एनडीआरएफ अब दिल्ली पुलिस को देगा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण. पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस को आपदा प्रबंधन का तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक.
![NDRF सिखाएगी दिल्ली पुलिस को आपदा से लड़ने की टेक्निक, हाल ही में हुई आग की घटनाओं के बाद फैसला NDRF will teach Delhi Police techniques to fight disaster, decision after recent fire incidents NDRF सिखाएगी दिल्ली पुलिस को आपदा से लड़ने की टेक्निक, हाल ही में हुई आग की घटनाओं के बाद फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/ae169e02b86790c7b2fb2e1e09d06312_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ के बीच एक जरूरी समझौता हुआ है. इस समझौते में दिल्ली पुलिस के जवानों को आपदा की स्थिति में प्राथमिक बचाव कार्य के लिए आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें जवानों को प्रबंधन के बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे. इसे लेकर दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण के सभी स्तरों पर व्यापक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विकसित करने के लिए एमओयू साइन किया है.
दिल्ली पुलिस को आपदा प्रबंधन का तकनीकी ज्ञान होना जरूरी
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के विमर्श हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की उपस्थिति में सत्येंद्र गर्ग, एसपीएल सीपी (प्रशिक्षण) और अतुल करवाल, डीजी, एनडीआरएफ ने एमओयू साइन किया है. पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना का कहना है कि आपदा प्रबंधन के लिए दिल्ली पुलिस को तकनीकी प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है. आपदाओं को दौरान पुलिस काम करने वाली पहली एजेंसी होती है. इसलिए उन्हें आपदा प्रबंधन का तकनीकी ज्ञान होना चाहिए.
मुंडका में पिछले महीने की भीषण आग की घटना और हाल ही में बारिश और तूफान की घटना को देखते हुए, जिसमें तेज हवाएं और पेड़ उखड़ गए, जिससे शहरों के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया था. स्थानीय पुलिस के लिए भी आपदा प्रबंधन की बुनियादी तकनीकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता है. यह समझौता ज्ञापन उस दिशा में एक बेहतर पहल है. वहीं अतुल करवाल, डीजी, एनडीआरएफ कह कहना है कि इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस के लिए आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर एक साथ काम करने का एक बड़ा अवसर होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)