Delhi Crime: नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और कार भी बरामद
Delhi Police Arrested Weapons Supplier: पुलिस ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बड़े गिरोहों के सदस्यों के बीच हथियारों की खरीद के साथ उनकी ढुलाई के लिए लड़कों का उपयोग करने का यह एक नया चलन है.
![Delhi Crime: नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और कार भी बरामद Neeraj Bawana gang Two Weapons Suppliers Arrested By Delhi Police 10 pistol and car recovered Delhi Crime: नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार, 10 पिस्तौल और कार भी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/73e723fde2da401c181fdfce3dfa0ad51676740535838367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neeraj Bawana Gang Weapons Supplier Arrested: मध्य प्रदेश (MP) से हथियारों की खरीद और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों को सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने एक 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक किशोर को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद समीर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया और किशोर को हिरासत में लिया.
उन्होंने बताया कि दस पिस्तौल जब्त की गईं और हथियारों को ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त (डीसीपी) आलोक कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों ने मध्य प्रदेश के खरगोन से पिस्तौल की एक खेप हासिल की है और उन्हें दिल्ली लाए हैं.
पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा
उन्होंने बताया कि उन्हें कालिंदी कुंज-मीठापुर रोड पर एनटीपीसी इको पार्क के पास अपने एक जानकार व्यक्ति को खेप सौंपनी थी. आलोक कुमार ने बताया, "हमारी टीम ने जाल बिछाया और जब शाम करीब 7.45 बजे दोनों को कार में आते हुए देखा गया तो उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया." उन्होंने बताया कि दोनों कथित तौर पर पिछले छह महीनों के दौरान हथियारों की तीन और खेप लेकर आए और नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों के साथ-साथ अन्य अपराधियों को दिल्ली में अपने उत्तर प्रदेश स्थित आका के निर्देश पर सप्लाई की थी.
डीसीपी ने और क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त (डीसीपी) आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बड़े गिरोहों के सदस्यों के बीच हथियारों की खरीद और उनकी ढुलाई के लिए किशोरों का उपयोग करने का यह एक नया चलन है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)