Delhi Doctors Strike: डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से इन तीन बड़े अस्पतालों में लगातार तीसरे दिन ओपीडी सेवाएं प्रभावित रहीं
नीट पीजी काउंसलिंग बार-बार स्थगित करने के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा अपना विरोध जारी रखने के कारण तीन अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सोमवार को लगातार तीसरे दिन प्रभावित रहीं.
Delhi Doctors Strike: पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-पीजी 2021 की काउंसलिंग को बार-बार स्थगित करने के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा अपना विरोध जारी रखने के कारण यहां राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल), सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सोमवार को लगातार तीसरे दिन प्रभावित रहीं.
प्रदर्शन जारी
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) के आह्वान के बाद, 27 नवंबर को कई अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा बाह्य रोगी विभाग में अपनी सेवाओं को वापस ले लिया गया था. तब से यह प्रदर्शन जारी है.
एफओआरडीए ने ट्वीट में क्या कहा
एफओआरडीए ने सोमवार रात एक ट्वीट में कहा, मनसुख मांडविया सर के आश्वासन का सम्मान करते हुए और राज्य आरडीए के साथ ऑनलाइन बैठक के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि आंदोलन को अभी और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. ट्वीट में कहा गया है कि, हम शुक्रवार (तीन दिसंबर) तक एक सकारात्मक परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे.
मंत्री से मुलाकात किए थे
बता दें कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को एफओआरडीए अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की थी. बता दें कि नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर बीते दिन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने बंद की घोषणा की थी. जिसके बाद सफदरगंज अस्पताल, आरएमएल समेत अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं करने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें:
UPTET 2021 New Exam Date: यूपी टीईटी एग्जाम की नई डेट जारी, जानिए किस दिन होगी परीक्षा