NEET UG Results 2021: जानें, कौन है नीट टॉपर तन्मय गुप्ता? ऐसे की थी परीक्षा की तैयारी
जम्मू के रहने वाले तन्मय गुप्ता ने दिल्ली में पढ़ाई करते हुए नीट यूजी परीक्षा की तैयारी की और टॉप किया है. तन्मय ने नीट की परीक्षा में 720 में 720 नम्बर लाकर पहला स्थान हासिल किया है.
![NEET UG Results 2021: जानें, कौन है नीट टॉपर तन्मय गुप्ता? ऐसे की थी परीक्षा की तैयारी NEET UG Results 2021: Profile of Tanmay Gupta who topped in NEET exam NEET UG Results 2021: जानें, कौन है नीट टॉपर तन्मय गुप्ता? ऐसे की थी परीक्षा की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/16969536baa19a622df07a4cbab88e3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET UG Results 2021: नीट यूजी परीक्षा-2021 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया. इस बार जम्मू के तन्मय गुप्ता ने पूरे देश में टॉप किया है. तन्मय ने नीट की परीक्षा में 720 में 720 नम्बर लाकर पहला स्थान हासिल किया है. तन्मय ने इस सफ़लता के लिए परिवार और शिक्षकों को सारा श्रेय दिया है.
जम्मू से टॉप करने वाले पहले छात्र हैं तन्मय
18 साल के तन्मय जम्मू-कश्मीर से नीट की परीक्षा में टॉप करने वाले पहले छात्र हैं. फ़िलहाल वो दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से पढ़ाई कर रहे हैं. पहले ही प्रयास में टॉप करने के बाद तन्मय ने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि मैंने टॉप करके अपने यूटी का देशभर में नाम रोशन किया. जम्मू-कश्मीर के छात्रों में भी उतनी ही क्षमता है, जितनी देश के अन्य छात्रों में है. हमें नए मुक़ाम तलाशने के लिए अपनी छोटी सी दुनिया से बाहर निकलने की ज़रूरत है. अगर मैं इसे हासिल कर सकता हूं, तो कोई भी कर सकता है.
3 से 5 घंटे पढ़ाई कर किया टॉप
तन्मय ने बताया, "मैं स्कूल से आने के बाद 3 से 5 घंटे पढ़ता था और जब छुट्टी होती थी तो 7 से 8 पढ़ाई करता था. मैंने एक लक्ष्य बनाकर हर दिन पढ़ाई की, इससे उत्साह मिलता था और प्रेरित होता था. अपने काम में निरंतर लगे रहना ही सफलता की कुंजी है."
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में साइंस-मैथ में 100-100 नंबर लाने के बाद तन्मय के पिता डॉ अक्षय गुप्ता और माँ डॉ शिवली गुप्ता ने अपने इकलौती संतान की पढ़ाई को निखारने और बेहतर माहौल के लिए दिल्ली भेज दिया था.
तैराकी करना और टीवी देखना है पसंद
तन्मय ने बताया, "मैं दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लक्ष्य के साथ 12वीं की पढ़ाई करने यहां आया था, लेकिन भगवान ने मेरे लिए कुछ और ही प्लान तैयार कर रखा था और अब मुझे एम्स दिल्ली में चुने जाने के योग्य होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है." तन्मय का कहना है कि जब थोड़ा समय मिलता है तो वो तैराकी करना और टीवी देखना पसंद करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म से ख़ुद को दूर रखते हैं.
तन्मय के पिता डॉ. अक्षय गुप्ता इंदिरा गांधी डेंटल कॉलेज जम्मू के आर्थोडोंटिक्स विभाग के अध्यक्ष हैं तो वहीं माँ डॉ. शिवाली भी दंत चिकित्सक हैं और गांधीनगर में निजी क्लीनिक चलाती हैं. इस मौके पर माँ डॉ. शिवाली गुप्ता का कहना है कि वह बेहद आज्ञाकारी बेटा है. मुझे कभी यह देखने की चिंता नहीं हुई कि वह पढ़ रहा है या नहीं.
आपको बता दें कि 12 सितंबर को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित हुई थी और इस साल क़रीब 16 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस बार नीट परीक्ष में 3 छात्रों ने पहली रैंक हासिल की है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)