Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज तारीखों का ऐलान होने जा रहा है. इससे पहले चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के खिलाफ लड़ने को तैयार हैं. नेहा राठौड़ ने आगे कहा कि अगर कोई पार्टी मुझे मौका देती है तो मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ने को तैयार हूं.


इसके अलावा नेहा सिंह राठौड़ ने मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा, "मनोज तिवारी जैसे फूहड़ और अश्लील लोग संसद में नहीं होने चाहिए."


 






तिवारी नहीं हो सकते समाज के रोल मॉडल 


सिंगर नेहा सिंह राठौड़ ने पोस्ट एक्स में लिखा है कि मनोज तिवारी जैसे अश्लील गायकों को बढ़ावा देकर भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी अस्मिता का अपमान किया है. पूर्वांचल के सभी लोगों को ये बात जाननी चाहिए कि मनोज तिवारी जैसे लोग कभी भी समाज के रोल मॉडल नहीं हो सकते हैं.


एक अन्य पोस्ट में वो कहती हैं, 'हां भाई… इन लफंगे भोजपुरी गायकों के आगे मेरी कोई औकात नहीं है. औकात तो सिर्फ इनकी है, क्योंकि ये भोजपुरी की बोटियां बेचकर करोड़ों के मालिक और नेता बन गए हैं.'


कौन हैं नेहा सिंह राठौर?


दरअसल, नेहा सिंह राठौर एक सिंगर हैं. वह अपने अपने गीतों के जरिए मंहगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी और सरकार की नाकामियों पर न केवल सवाल उठाती हैं, बल्कि धारदार व्यंग भी करती हैं. वह बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं. इनके गीत बिहार में का बा?, UP में का बा? और UP सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि सत्ता से जुड़े कुछ लोगों को उनका बिंदास अंदाज और तंज पसंद नहीं है.  


सिंगर नेहा सिंह राठौर कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी. उनका पहला हिट गाना "रोजगर देब का करबा नाटक" है.  


दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए गुड न्यूज! CM अरविंद केजरीवाल ने लिया ये बड़ा फैसला