Delhi: दिल्ली में पड़ोसी ने पिटबुल कुत्ते से युवक को जबरदस्ती कटवाया, शिकायत करने पहुंचे परिवार को भी पीटा
Delhi Pit bull Dog News: तिमारपुर में जितेंद्र पटवाल नाम के शख्स का पिटबुल कुत्ता एक छात्र के कुत्ते को देखकर उसपर हमला करने की कोशिश करने लगा. बीच-बचाव करने पर शख्स ने छात्र को कुत्ते से कटवा दिया.
Timarpur News: पूरी दुनिया में पिटबुल नस्ल का कुत्ता (Dog) बेहद खतरनाक माना जाता है. लेकिन जब लोग इसे मामूली सी बात पर दबंगई दिखाने के लिए इस्तेमाल करें तो यह विषय और भी गंभीर हो जाता है. दरअसल एक मामला उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के तिमारपुर इलाके से आया है, जहां एक पड़ोसी ने पिटबुल नस्ल के कुत्ते से एक छात्र को कटवा दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद दबंगई दिखाते हुए पीड़ित छात्र के परिवार को भी मारा-पीटा. इसके अलावा पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में देरी की है.
एबीपी लाइव ने जब इस मामले को लेकर उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह घटना तिमारपुर की है, जहां 13 अप्रैल को शिवम नाम का छात्र अपने पालतू पोमेरियन नस्ल के कुत्ते को बाहर टहलाने के लिए निकला था, उसी दौरान पड़ोसी जितेंद्र पटवाल भी अपने पिटबुल कुत्ते के साथ बाहर था.
इस बात को लेकर भड़क गया आरोपी
इसी बीच जितेंद्र पटवाल का पिटबुल कुत्ता शिवम के कुत्ते को देखकर उसपर हमला करने की कोशिश करने लगा. इसके बाद बीच-बचाव करते हुए शिवम की ओर से उसे डराने के लिए डंडे का प्रयोग करने पर जितेंद्र ने भड़कते हुए अपने पिटबुल कुत्ते को उसपर छोड़ दिया. फिर पिटबुल कुत्ता हमलावर होते हुए शिवम को बुरी तरह जख्मी करते हुए जांघ, कंधे और शरीर के अन्य अंगों पर काट लिया.
दबंग ने परिवार को भी पीट-पीटकर किया घायल
हमले में जख्मी शिवम ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपनी मां सुमित्रा देवी और बहन ईशा को दिया. इसके बाद परिवार ने जब पड़ोसी जितेंद्र पटवाल के घर पहुंचकर शिकायत की तो रास्ते में ही दबंगई दिखाते हुए आरोपी ने तीनों लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें तीनों बुरी तरह घायल गए और उन्हें अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में छात्र शिवम की शिकायत पर तिमारपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी जितेंद्र पटवाल पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Kapil Sibal Exclusive: कपिल सिब्बल बोले कांग्रेस को लोकसभा में 50 से कम सीटें आई तो क्या यह बहुत बड़ी उपलब्धि है?