Delhi Schools: दिल्ली के 300 सरकारी स्कूलों की बाउंड्री पर बनेगी ‘नेकी की दीवार’, जानिए क्या है योजना
Delhi Government to set-up ‘Kindness Wall’ on 300 school boundaries: दिल्ली सरकार ने तीन सौ सरकारी स्कूलों की बाउंड्री पर ‘नेकी की दीवार’ बनाने का फैसला किया है ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके.
![Delhi Schools: दिल्ली के 300 सरकारी स्कूलों की बाउंड्री पर बनेगी ‘नेकी की दीवार’, जानिए क्या है योजना Neki ki Deewar of Wall of Kindness to be set up at 300 delhi government school by government to help needy Delhi Schools: दिल्ली के 300 सरकारी स्कूलों की बाउंड्री पर बनेगी ‘नेकी की दीवार’, जानिए क्या है योजना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/b587b0d77156e8eedf10b8b03710abe6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली सरकार ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर एक नया प्रयास किया है जिसके तहत यहां के तीन सौ स्कूलों की बाउंड्री पर ‘नेकी की दीवार’ बनाई जाएगी. इस दीवार पर साफ कपड़े, भोजन आदि रखा जाएगा जिसे कोई भी जरूरतमंद कभी भी ले सकता है. इस दीवार पर कोई भी अपनी स्वेच्छा से सामान दान कर सकता है और कोई भी यहां से अपनी जरूरत के मुताबिक चीजें उठा सकता है. दिल्ली के 300 सरकारी स्कूलों को इस काम के लिए चुना गया है जिनकी बाउंड्री पर ‘नेकी की दीवार’ या ‘काइंडनेस वॉल’ बनाई जाएगी.
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों की मदद होगी बल्कि स्कूल के छात्रों के सामने मिसाल भी पेश होगी जिससे वे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं.
इस ठंड के मौसम में न जाने कितने लोग ठंड से परेशान रहते हैं और उनके पास पहनने के लिए ऊनी कपड़े भी नहीं होते. यहां से वे अपनी जरूरत के मुताबिक कपड़े वगैरह ले सकते हैं.
कोई भी कर सकता है दान –
कई बार बहुत से घरों में कपड़े छोटे हो जाने या नए कपड़े आ जाने पर बहुत से ऐसे कपड़े निकलते हैं जो खराब भी नहीं होते और जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे ही कपड़े ‘नेकी की दीवार’ की दीवार पर लोग स्वेच्छा से दान कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर कोई नया सामान दान देना चाहता है तो वह भी यहां रख सकता है. यह देने वाले की मर्जी पर निर्भर करेगा.
इस दीवार पर बहुत से हुक लटके होंगे जिस पर लोग अपनी मर्जी से कपड़े, जूते या खाना जो भी चाहे टांग सकते हैं. स्कूल के छात्रों को यहां से मदद करने का जज्बा तो सिखाया ही जा रहा है साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति मदद ले उसकी पहचान किसी के सामने नहीं आने चाहिए ताकि उसे संकोच न हो. दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस ओर काम करना भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)