दिल्ली सरकार ने एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर एक नया प्रयास किया है जिसके तहत यहां के तीन सौ स्कूलों की बाउंड्री पर ‘नेकी की दीवार’ बनाई जाएगी. इस दीवार पर साफ कपड़े, भोजन आदि रखा जाएगा जिसे कोई भी जरूरतमंद कभी भी ले सकता है. इस दीवार पर कोई भी अपनी स्वेच्छा से सामान दान कर सकता है और कोई भी यहां से अपनी जरूरत के मुताबिक चीजें उठा सकता है. दिल्ली के 300 सरकारी स्कूलों को इस काम के लिए चुना गया है जिनकी बाउंड्री पर ‘नेकी की दीवार’ या ‘काइंडनेस वॉल’ बनाई जाएगी.


इस प्रोजेक्ट के माध्यम से न केवल जरूरतमंदों की मदद होगी बल्कि स्कूल के छात्रों के सामने मिसाल भी पेश होगी जिससे वे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं. 


इस ठंड के मौसम में न जाने कितने लोग ठंड से परेशान रहते हैं और उनके पास पहनने के लिए ऊनी कपड़े भी नहीं होते. यहां से वे अपनी जरूरत के मुताबिक कपड़े वगैरह ले सकते हैं.


कोई भी कर सकता है दान –


कई बार बहुत से घरों में कपड़े छोटे हो जाने या नए कपड़े आ जाने पर बहुत से ऐसे कपड़े निकलते हैं जो खराब भी नहीं होते और जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे ही कपड़े ‘नेकी की दीवार’ की दीवार पर लोग स्वेच्छा से दान कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर कोई नया सामान दान देना चाहता है तो वह भी यहां रख सकता है. यह देने वाले की मर्जी पर निर्भर करेगा.


इस दीवार पर बहुत से हुक लटके होंगे जिस पर लोग अपनी मर्जी से कपड़े, जूते या खाना जो भी चाहे टांग सकते हैं. स्कूल के छात्रों को यहां से मदद करने का जज्बा तो सिखाया ही जा रहा है साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति मदद ले उसकी पहचान किसी के सामने नहीं आने चाहिए ताकि उसे संकोच न हो. दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इस ओर काम करना भी शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi School Closing-Reopening: स्कूल बंद हुए, खुले, फिर बंद, जानिए- 12 मार्च 2020 से अब तक दिल्ली के स्कूल बंद होने और खुलने की पूरी कहानी 


Online Education: हमारे देश में अभी भी 70 प्रतिशत बच्चे नहीं उठा पाते ऑनलाइन एजुकेशन का फायदा, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे