(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram News: गुरुग्राम में मालिक ने अपने रसोइए को प्रेशर कुकर के ढक्कन से पीटा, पुलिस ने केस किया दर्ज
गुरुग्राम में नेपाली रसोइए की ट्रेन छूट गई और इस बात पर उसके कोरियाई मूल के मालिक ने प्रेशर कुकर के ढक्कन से पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.
गुरुग्राम के कोरियाई मूल के व्यक्ति ने अपने रसोइए की प्रेशर कुकर के ढक्कन से पिटाई की है. इस मामले में पुलिस ने भी मामल दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस को दी गई जानकारी में नेपाल के रहने वाले रसोइए रविंदर रावत ने बताया कि वह उसने अपने देश नेपाल जाने के लिए 10 मई से छुट्टी ली थी, लेकिन किसी वजह से उसकी ट्रेन छूट गई. अब ट्रेन छूटने के कारण वह अपने नियोक्ता के पास वापस चला आया. वहीं उसके वापस आने पर उसके मालिक को पता चला कि वह लौट आया है तो उसने गुस्से में आकर उसकी प्रेशर कुकर के ढक्कन से पिटाई कर दी.
इस मामले के संबंध में सुशांत लोक पुलिस थाने में जुयॉन्ग नामक कोरियाई व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जो गुरुग्राम के सेक्टर-43 में स्थित पिनैकल सोसाइटी में पिछले एक साल से रह रहा है. पुलिस ने बताया कि नेपाल का रहने वाले रसोइया रविंदर रावत ने बताया है कि वह जब वापस गया तो उसके नियोक्ता ने पूछा कि वह पहले ही क्यों नहीं गया था. जब रविंदर ने कहा कि मेरी ट्रेन छूट गई है और कल निकल जाऊंगा, लेकिन वह गुस्से में आ गया, उसने कुकर का ढक्कन उठाकर उसके सिर पर मार दिया.
Delhi: किशोरों की शरारतों को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा था शख्स, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
इतना ही नहीं उसने रसोइए से तुरंत घर छोड़ने के लिए कहा और इसके बाद वह गोल्फ स्टिक लेकर उसके पीछे भागा और जान से मारने की धमकी दी. अब पुलिस ने
कोरियाई व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही सुशांत लोक पुलिस थाने की प्रभारी पूनम ने कहा हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और इस घटना से जुड़ें आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.