Nepotism in Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस की ओर से कई उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. आप ने सभी सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है तो वहीं बीजेपी ने 59 और कांग्रेस ने 62 सीटों पर अपने प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं. खास बात यह है कि सभी राजनीतिक दलों की लिस्ट में परिवारवाद की झलक साफ दिख रही है.
आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही सार्वजनिक रूप से परिवारवाद के मुद्दे से अपना किनारा और दूसरों पर आरोप लगाती आई हैं. हालांकि, इस बार के चुनाव में अपने फायदे के लिए कोई भी परिवारवाद से पीछे हटता नहीं दिखा. राजनीति के दिग्गज चेहरों, विधायक-पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों और पत्नियों को लिस्ट में शामिल किया गया है.
पहली बार 3 पूर्व सीएम के बेटों पर लगा दांव
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार एक साथ तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में हैं. वहीं, तीन मौजूदा विधायकों के बेटों को भी टिकट दिया गया है. इसके अलावा, उत्तम नगर विधायक की पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा गया है क्योंकि एमएलए मकोका केस में जेल में हैं.
बीजेपी ने दो पूर्व सीएम के बेटों को दिया टिकट
बात करें बीजेपी की लिस्ट में परिवारवाद की तो दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, दिवंगत पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस का पूर्व सांसद-पूर्व सीएम के बेटों पर दांव
कांग्रेस की उम्मीदवार सूची में संदीप दीक्षित और मुदित अग्रवाल का नाम है. संदीप दीक्षित कांग्रेस की सीनियर नेता और दिवंगत पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं. तो वहीं, मुगित अग्रवाल पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल के बेटे हैं.
आम आदमी पार्टी की लिस्ट में भी परिवारवाद
आप की लिस्ट में आले इकबाल को मटिया महल सीट से टिकट दिया गया है. इस सीट पर उनके पिता शोएब इकबाल 6 बार के विधायक हैं. कृष्णानगर सीट से विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो विधायक एसके बग्गा के बेटे हैं. इसकेअलावा, विधायक प्रहलाद सिंह साहनी के बेटे पूरणदीप सिंह साहनी को प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व विधायक मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद को और पूर्व सांसद और विधायक महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा को भी इस बार मौका दिया गया है.
इसके अलावा, आप विधायक नरेश बालियान, जो कि फिलहाल मकोका मामले में जेल में बंद हैं, उनकी पत्नी पूजा बालियान को उत्तम नगर सीट से आप ने उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: AAP ने दिल्ली की नरेला और हरिनगर सीट पर बदला उम्मीदवार, अब किसे दिया टिकट?