तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए बाहर से लोग मोबाइल, तंबाकू और ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ फेंकते हैं. इसके कई मामले सामने आए हैं और इस सभी को देखते हुए अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने बड़ा कदम उठा लिया है. तिहाड़ जेल का प्रशासन बाहर से मोबाइल और ड्रग्स फेंकने वालों पर लगाम लगाएगा और इसके लिए जेलों पर जाल लगवा रहा है. जेलों में लगने वाले जालों को लेकर तिहाड़ जेल के प्रशासन ने बताया कि फिलहाल यह जाल तिहाड़ की जेल नंबर 1,3,4,8 और 9 में लगाए जाएंगे. क्योंकि इन्हीं जेलों से सबसे अधिक प्रतिबंधित सामान फेंके जाने की शिकायतें आती हैं.
जेल प्रशासन ने इसके लिए सामान फेंककर ट्रायल भी किया था, जिससे पता लग सके कि इन जालों में होकर सामना आता है या नहीं. ट्रायल में जेल प्रशासन को सफलता मिली है और अब जेल के अंदर प्रतिबंधित सामान को फेंकने में रोकने से मदद मिलेगी. इसके बाद अब तिहाड़ की जेलों में जाल लगाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसका काम दिल्ली सरकार के पीडबल्यूडी डिपार्टमेंट की तरफ से किया जाएगा. सर्वे करने के बाद सबसे पहले पांच जेलों में जाल लगाए जाएंगे और बाकी जेलों में जाल बाद में लगेंगे.
वहीं रोहणी और मंडोली जेलों में भी इस तरह की शिकायतें आती हैं. यहां पर भी जेल में प्रतिबंधित सामान बाहर से फेंका जाता है, इसके लिए यहां भी जाल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाएगी, जिससे कैदियों तक बाहर से फेंका हुआ सामान न पहुंच सके.
Weather Update: दिल्ली में मिलने वाली है गर्मी से राहत, आंधी के साथ होगी बारिश, प्रदूषण बढ़ा