Wrestler Protest: पहलवानों से सबूत के तौर पर फोटो-वीडियो मांगने पर भड़की नेट्टा डिसूजा, कही ये बड़ी बात
महिला कांग्रेस की अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा ने दिल्ली पुलिस द्वारा पहलावनों से सबूत के रूप में वीडियो और फोटो मांगे जाने पर भड़कते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को इस तरह के सबूत मांगने पर शर्म आनी चाहिए.
Delhi News: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आरोपों की जांच कर आज दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. नाबालिग पहलवान के आरोप के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में रिपोर्ट सबमिट की गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण को क्लीन चिट दे दी है. इस मामले में जहां बृजभूषण शरण को राहत मिल गई है तो वहीं बालिग़ पहलवानों द्वारा यौन शोषण के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच और पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत लगे हैं, जो बृजभूषण के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती है या क्या कदम उठाती है इस पर पहलावनों के आंदोलन की दिशा निर्भर करेगी. अगली सुनवाई 1 जुलाई को होनी है.
बृजभूषण ने बताया खुद को कांग्रेस का शिकार
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहलवानों से अपने आरोपों के साक्ष्य के रूप में फ़ोटो और वीडियो फुटेज की मांग की थी. इसी बीच इस मामले के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और खुद को कांग्रेस पार्टी का शिकार बताया है. बात दें कि पहलावनों के यौन शोषण के आरोपों की जांच SIT कर रही है. इस मामले में आज कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है.
'वीडियो मांगना शर्मनाक हरकत'
वहीं इस मामले में महिला कांग्रेस की अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा ने दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों से सबूत के रूप में वीडियो और फ़ोटो मांगे जाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को पहलवानों से इस तरह के सबूत मांगने पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या अब महिलाओं को अपने बदन पर कैमरा लगा कर घूमना पड़ेगा, जिससे उनके साथ कुछ गलत होने पर वो सबूत के तौर ओर फ़ोटो व वीडियो दे सकें. क्या ये ही नया भारत है, जिसकी बात बीजेपी की केंद्र सरकार करती है.
'महिला पहलवानों की नहीं बल्कि देश की हर महिला की बेइज्जती'
नेट्टा डिसूजा ने कहा कि देश का मान बढ़ाने वाली बहनों-बेटियों के साथ जब आज ऐसा हो रहा है, तो देश की कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है. जिस तरह से महिला पहलवानों को अन्याय के लिए आज आंदोलन करना पड़ रहा है, उससे सिर्फ पहलवानों ही नहीं बल्कि देश की हर महिला की बेइज्जती हो रही है और इसे पूरी दुनिया देख रही है.
विपक्ष का काम सत्ता पक्ष को आईना दिखाना
वहीं बृजभूषण शरण के कांग्रेस के शिकार होने के आरोप पर नेट्टा डिसूजा ने कहा कि विपक्ष का काम सत्ता पक्ष को आईना दिखाना और जनता की आवाज को उठाना होता है. वही काम कांग्रेस कर रही है, और अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस इए मामले में राजनीति कर उन्हें शिकार बना रही गई तो यह उनकी सोच है.