Delhi News: CUET की परीक्षा रद्द होने के बाद भी अपडेट नहीं हुई है नई तारीख और सेंटर, UGC चेयरमैन ने कही यह बात
NCR News : यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों को समस्याएं आ रही हैं,वह एप्लीकेशन संख्या के साथ सूचित करें,सत्यापन के बाद उन्हें फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य कई विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए कराई जा रही सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में कई गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं. इससे छात्रों को भी कई तरह की चिंताएं सता रही हैं. देशभर से करीब 15 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. ये छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए इंतजार कर रहे हैं. CUET की परीक्षा इसी साल से पहली बार आयोजित की जा रही है.इसका आयोजन देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है.
क्या कहना है छात्रों का
इस परीक्षा को लेकर छात्रों को जो सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं उसमें छात्र जब परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं तो उनकी परीक्षा या तो रद्द हो जा रही है या फिर उसे पोस्टपोन कर दिया जा रहा है. ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षा को पोस्टपोन किया गया है उनके एडमिट कार्ड पर अभी परीक्षा की पुरानी तारीख ही दिख रही है.नई तारीख और परीक्षा केंद्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
एक परीक्षार्थी युवराज ने बताया कि उनकी परीक्षा 17 अगस्त को आयोजित की गई थी. परीक्षा देने जब वह केंद्र पर पहुंचे तो वहां पता चला कि परीक्षा रद्द हो गई है. इसके बाद अब परीक्षा को लेकर नया शेड्यूल क्या है किस सेंटर पर और किस तारीख में यह परीक्षा होगी? इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.इन चीजों को लेकर छात्र काफी उलझन में हैं.परीक्षा जल्द से जल्द होने को लेकर उनकी चिंताएं भी बनी हुई हैं.हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कई कहना है कि जो गड़बड़ियां और परेशानियां आ रही है, उससे अभ्यार्थी डरे नहीं जल्द ही प्रवेश पत्रों पर सही तारीख और सेंट्रल अपडेट कर दिए जाएंगे.
परीक्षा की गड़बड़ियां क्या हैं
इस परीक्षा को लेकर जो गड़बड़ियां हो रही हैं, उसके चलते छात्र परीक्षा की तैयारी भी ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं. 12वीं कक्षा पास कर चुके अल्ताफ ने एबीपी न्यूज़ को बताया पूरी तैयारी के साथ वह परीक्षा देने के लिए गए थे. लेकिन जिस दिन उनकी परीक्षा थी वह कैंसिल हो गई. उन्हें एग्जाम सेंटर पर काफी घंटों तक इंतजार करना पड़ा.उनका एग्जाम सेंटर काफी दूर भी था. इस वजह से उन्हें आने-जाने में ही 7-8 घंटे लग गए. इन सब तमाम समस्याओं के बाद भी उनकी परीक्षा नहीं हुई और अब कब होगी? इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.ऐसे में उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह कैसे इसके लिए तैयारी करें और क्या पढ़ाई करें.
देश में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET इस परीक्षा के लिए 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है.यह देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा हो रही है.क्योंकि नीट यूजी के लिए 18 लाख अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि जेईई मेंस के लिए नौ लाख अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन इस बार देश में पहली बार CUET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह अलग-अलग चरणों में हो रही है.लेकिन इसमें हो रही गड़बड़ियों से छात्र परेशान हैं.
यूजीसी के चेयरमैन ने क्या कहा है
इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों से कहा है कि वह इस चीज को लेकर परेशान ना हो जल्द ही इन समस्याओं का हल कर लिया जाएगा. वहीं यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों को समस्याएं आ रही हैं,वह एप्लीकेशन संख्या के साथ सूचित करें,सत्यापन के बाद उन्हें फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें
Ghaziabad Crime News: 16 साल के लड़के ने की खौफनाक हरकत, पढ़ाई से बचने के लिए ले ली दोस्त की जान