Man dies after eating momos: मोमोज खाने वालों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है. खाने में भले ही ये काफी स्वादिष्ट लगते हों, लेकिन ठीक से चबाए बिना मोमोज खाना जानलेवा साबित हो सकता है. दिल्ली के फॉरेंसिक विभाग ने डॉक्टरों ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है. बता दें कि कुछ माह पहले सांस की नली में वायस बॉक्स के पास मोमोज फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने इस मामले को मेडिकल जर्नल  (फोरेंसिक इमेजिंग) में प्रकाशित किया है.


पोस्टमॉर्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा


डॉक्टरों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के बस स्टैंड पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था. जब उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब उसका पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि उसके गले में मोमोज फंसा हुआ था. मोमोज का आकार पांच गुना तीन सेंटीमीटर था, जबकि वजन 10 ग्राम था. पुलिस जांच में पता चला कि  उसे शराब की लत थी. जहां वह बेहोश मिला उस जगह मोमोज के कई स्टॉल हैं. मोमोज खाने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.


एक्सपर्ट्स ने जारी की ये चेतावनी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  एम्स के एक एक्सपर्ट ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है कि मोमोज को ठीक से चबाकर न खाना भी उसकी मौत की एक वजह हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि व्यक्ति ने मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल लिया था और वह मोमोज उसके गले में जाकर फंस गया. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाते हैं तो यह आपके गले में जाकर फंस सकता है और इससे जान जाने का खतरा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि  खाना चाहे जो भी हो उसे चबा चबाकर ही खाना चाहिए. उन्होंने  कहा कि  ऐसा न करने की स्थिति में इस खाने के विंडपाइप में स्लिप होकर फंसने की आशंका रहती है. विंडपाइप ब्लॉक होने से शख्स की सांस रुक जाती है और उसकी मौत हो सकती है. इसलिए खाना हमेशा चबा चबाकर ही खाएं.


यह भी पढ़ें:


Delhi School Admissions: दिल्ली में EWS कोटे के छात्रों को एडमिशन के लिए मिला एक और मौका, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई


Delhi University CUET Programme: दिल्ली यूनिवर्सिटी में CUET 2022 के लिए आयोजित होगा ऑनलाइन प्रोग्राम, इन छात्रों को मिलेगी मदद