Delhi NCR News: बैंक कर्मचारी बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार किए गए हैं. साइबराबाद पुलिस ने हैदराबाद में बताया कि उसने नयी दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया है और कई महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन पर एक सरकारी बैंक और कर्ज देने वाले एक ऐप के कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने का आरोप है.


छापा मारा गया
साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और देशभर में ऐसे 195 मामलों में शामिल गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया.


बैंक कर्मचारी होने का नाटक करते थे
साइबराबाद के पुलिस आयुक्त  ने कहा कि गिरोह ने बैंक कर्मचारी होने का नाटक किया और लोगों से करोड़ों रुपये ठगे. इसके बाद यहां एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के बहाने कॉल करने वालों ने उससे 1.64 लाख रुपये ठग लिये.


यूपी बिहार से 14 लोग गिरफ्तार
जांच के दौरान, एक पुलिस टीम ने दिल्ली में एक कार्यालय का पता लगाया जहां फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. इसके बाद दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार से 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें: 


Railway News: ठंड और कोहरे से कई ट्रेनें रद्द, आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे ने बनाया ये खास प्लान


Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने पकड़ा हाइप्रोफाइल शातिर चोर, अनोखे स्टाइल में करता था चोरी, जानें पूरा मामला