New Delhi Corona News:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद इसका खतरा बढ़ गया है. कोरोना मामलों में रोजाना वृद्धि देखने को मिल रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में हर एक लाख की आबादी पर 3 लोग कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना से निपटने के लिए भी सरकार कमर कस चुकी है. बीते 24 घंटे में 900 से ज्यादा नए मामले आए हैं.


कोरोना मामलाें में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह की पाबंदिया लागू कर दी गई है. होटल, रेस्टोरेंट, मॉल्स, मेट्रो ट्रेन आदि को लेकर नियम लागू कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में येलो अलर्ट के साथ नाइट कर्फ्यू भी लागू है. 


दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना मामलाें की बात करें तो  923 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं.  वहीं पिछले 24 घंटे में अकेले दिल्ली में 71, 696 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1. 29 फीसदी हो गई है. वहीं यहां सक्रिय मामलों की संख्या 579 है. यानि 579 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की वजह से 25,107 लोगों की मौत हो चुकी है. हर तीन लाख की आबादी पर 3 सक्रिय मामले हैं.


चंड़ीगढ़ में कोरोना का हाल


वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ की बात करे तो चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नये मामले सामने आये हैं. वहीं इस अवधि में 1, 263 कोरोना के सैंपल की जांच की गई है. यहां पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है. वहीं चंडीगढ़ में 126 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है. यहां अब तक कोरोना की वजह से 1079 लोगों की मौत हो चुकी है. 


इसे भी पढ़ें :


Delhi Weather News: दिल्ली में 3 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने के आसार, मौसम विभाग ने दी जानकारी


New Year 2022 Celebration: क्या दिल्ली में बैन है न्यू ईयर पार्टी? क्या हैं गाइडलाइंस, जान लीजिए अभी, नहीं तो हो सकती है परेशानी