Watch: बाइक से स्टंट का खतरनाक वीडियो, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा- 'रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी...'
Delhi: यह वीडियो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक कैंपेन का हिस्सा है, जिसमें उसने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करते एक युवक का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए पुलिस ने लोगों से सुरक्षित रहने और तेज गति में गाड़ी न चलाने की अपील की है. 36 सेकंड के इस वीडियो में एक मोटरसाइकिल सवार शख्स तेज गति से एक व्यस्त रोड पर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहा है. कुछ ही देर में उसकी मोटरसाइकिल हवा से बातें करने लगती है. लहरा लेते हुए उसकी बाइक गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रही होती है, तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
कुछ दूरी पर जाते ही उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक रोड पर रपट जाती है. बाइक के गिरते ही वह युवक भी काफी दूर तक घिसता हुआ चला जाता है. इस दौरान गनीमत यह रही की उसने हेलमेट पहन रखा होता है.
Road par nahi chalegi TUMHARI MARZI,
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 3, 2022
Aise stunts karoge toh jodne ke liye bhi nahi milega KOI DARZI!#SpeedKills #RoadSafety pic.twitter.com/RFF7MR26Ao
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनता से की सुरक्षित वाहन चलाने की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पॉप्युलर हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कहां कहा है इसके बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य इस वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों में यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता पैदा करना है. इस वीडियो के कैप्शन में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लिखा- रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी, ऐसे ही स्टंट्स करोगे तो जोड़ने के लिए भी नहीं मिलेगा कोई दर्जी. वीडियो के अंत में एक एक फोटो फ्रेम पर हार चढ़ाकर दिल्ली पुलिस ने यह बताने की भी कोशिश की है कि तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Lumpy Skin Disease: क्या है लंपी त्वचा रोग ? जिससे अलग अलग राज्यों में कई पशुओं की हो चुकी है मौत