Delhi: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में डेंगू (Dengue) के मामले 50 के पार पहुंच गए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च के महीने तक डेंगू के कुल 52 मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते डेंगू के 4 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 3 मामलों को अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका है और एक मामला पश्चिमी दिल्ली से रिकॉर्ड हुआ है. मार्च महीने तक डेंगू के आए इतने मामलों ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मार्च में मिल चुके हैं 13 मामले
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से मच्छर जनित बीमारियों को लेकर जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में मार्च महीने तक डेंगू के 12 मामले आए थे लेकिन इस मार्च के महीने में 19 मार्च तक ही 13 मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं. और जनवरी में 23,फरवरी में 16 और मार्च में 13 मामले मिलाकर कुल 52 मामले अब तक डेंगू के राजधानी में मिल चुके हैं. इस साल मार्च के महीने तक डेंगू के इतने मामलों ने पिछले करीब 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 के बाद सबसे ज्यादा मामले डेंगू के इस साल में अब तक रिकॉर्ड हो चुके हैं.


Padma Shri: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर को पद्मश्री से किया गया सम्मानित


चिकनगुनिया और मलेरिया के भी मिल रहे हैं मामले
इतना ही नहीं इस साल राजधानी में चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, इस साल फरवरी में मलेरिया के 2 मामले रिकॉर्ड हुए, वहीं मार्च में अब तक 2 मामले आ चुके हैं और कुल 4 मामले मलेरिया के रिकॉर्ड हो चुके हैं हालांकि राहत की बात यह है कि इस हफ्ते मलेरिया का एक भी मामला राजधानी में रिकॉर्ड नहीं किया गया है. इसके अलावा चिकनगुनिया के भी इस साल में अब तक 8 मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं. जिसमें फरवरी में चार और मार्च में चार मामले सामने आए हैं चिकनगुनिया का भी इस हफ्ते एक भी मामला रिकॉर्ड नहीं हुआ है.

पिछले साल टुटा था पांच सालों का रिकॉर्ड
इसके साथ ही पिछले साल ड़ेंगू के कुल 9613 मामले रिकॉर्ड हुए थे ,और पूरे साल में आई डेंगू के इन मामलों ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था और साल 2017 के बाद सबसे ज्यादा मामले आए थे इसके साथ ही पिछले साल 23 लोगों की डेंगू के चलते मौत हो गई थी. वहीं इस साल की शुरुआत से ही राजधानी में डेंगू के मामले बढ़ने शुरू हो गए और अब तक 52 मामले आ चुके हैं, इसके साथ ही मार्च के महीने में गर्मियां शुरू हो जाती हैं बावजूद इसके नई दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे यह साफ है कि प्रशासन और सिविक बॉडी मच्छर जनित बीमारियों पर लगाम लगाने में पूरी तरीके से विफल है.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 108 नए मामले, 98 मरीज हुए ठीक, नहीं हुई कोई मौत