Delhi: दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड कमरों की बुकिंग के लिए अब आपको और ज्यादा किराया देना होगा. गुरुवार को एम्स दिल्ली ने अपने प्राइवेट वार्ड कमरों का किराया बढ़ाने का ऐलान किया. दरअस्ल अस्पताल ने यह फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद लिया, जिसमें काउंसिल ने अस्पताल में 5 हजार से ऊपर के रूम रेंट पर 5% टैक्स लगाने का ऐलान किया. सरकार के निर्देशानुसार नई दरें 18 जुलाई से लागू हो गई हैं.
18 जुलाई से लागू हुईं नई दरें
एम्स द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार अब A क्लास (डिलक्स रूम) के कमरे के लिए 6,300 रुपये प्रति दिन के हिसाब से किराया देना होगा. यही नहीं मरीज को 10 दिन का किराया 66,000 5% जीएसटी और खाने के खर्चे के साथ एडवांस देना होगा. एम्स के वित्तीय सलाहकार नरिंदर भाटिया, चिकिस्ता अधीक्षक, एचओडी और अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ हुई बातचीत में पता चला कि आइसीयू को छोड़कर 5 हजार से ऊपर किराये के रूम पर नई दरें 18 जुलाई 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
पिछले महीने ही बढ़ाया गया था प्राइवेट वार्ड के कमरों का किराया
बता दें कि एम्स ने पिछले महीने प्राइवेट वार्ड के रूम रेंट में बढ़ोत्तरी की थी. अस्पताल ने A क्लास/डिलक्स रूम का किराया बढ़ाकर लगभग 6 हजार कर दिया था, जोकि पहले लिए जाने वाले किराए से लगभग दोगुना है. वहीं बी क्लास/ऑर्डिनरी कमरों के लिए किराया 2,200 से बढ़ाकर 3,000 कर दिया गया था. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यदि मरीज किसी विशेष अटेंडेंट की मांग करता है तो उसके लिए उसे अलग से प्रति दिन 300 रुपए का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें: