Delhi News: गुरुवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक शख्स से बरामद किए गए लुप्तप्राय प्रजाति के दो अफ्रीकी ग्रे तोतों को 21 दिन के क्वरंटीन में रखा गया है. बता दें कि कस्टम ने इन तोतों को इथियोपिया के अदीस अबाबा से यहां आए शख्स के पास से बरामद किया था और उन्हें दिल्ली के एक चिड़ियाघर को सौंप दिया था. अब इन तोतों को 21 दिन के क्वारंटीन में रखा गया है. तोतों के लिए एक विशेष प्रकार का पिंजरा बनाया जा रहा है, जिसमें वे मौज मस्ती कर सकें और आराम से रह सकें. 21 दिन के क्वारंटीन के बाद इन तोतों को जू में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा.
तोतों के लिए बनाया जा रहा विशेष प्रकार का पिंजरा
नेशनल जूलॉजिकल पार्क के निदेशक धर्मदेव राय ने कहा कि जब भी कोई जानवर दिल्ली के चिड़ियाघर को सौंपा जाता है तो हम उसे निगरानी में रखते हैं. अगर ये अफ्रीकी ग्रे तोते क्वारंटीन खत्म होने के बाद फिट और स्वस्थ पाए जाते हैं, तो हम उन्हें प्रदर्शन पर रखेंगे. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि तोतों के लिए विशेष तरह का पिंजरा डिजाइन किया जा रहा है, जिसमें उन्हें पर्याप्त जगह मिल सके. पिंजरे में सीढ़ियां बनाई जा रही हैं. ताकि वे सक्रिय रहें और उछलकूद कर सकें. पिंजरे में उनके लिए एक गुफा भी बनाई जा रही है, ताकि वे इसमें बैठ सकें. क्वारंटीन खत्म होने के बाद इन तोतों को नए पिंजरे में रखा जाएगा.
तोतों को खिलाए जा रहे फल और मेवे
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षियों के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए उनका सैंपल भी लिया गया है, यदि वे बीमार पाये जाते हैं तो उनका इलाज किया जाएगा और पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के बाद बी उन्हें दूसरे पक्षियों के साथ रखा जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि पक्षियों के लिए विशेष डाइट प्लान तैयार किया गया है. उन्हें मौसमी फलों के अलावा, कुकुंबर, काली मिर्च और सूखे फल जैसे बादाम और अखरोट दिये जा रहे हैं. बता दें कि इन अफ्रीकी तोतों को लुप्तप्राय श्रेणी में रखा गया है और इनके आयात पर प्रतिबंध है. कस्टम को इनकी तस्करी का संदेह था इसलिए उसने इन तोतों को जब्त कर लिया.
यह भी पढ़ें: