Delhi Crime: पत्नी की हत्या कर उसकी गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शख्स को मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में शख्स ने बताया कि वह पत्नी की शराब पीने की लत से परेशान था और उसे शक था कि वह शराब पीकर गलत काम करती थी. उसने कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो उसने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को असोला भाटी के जंगल में स्थित एक खाई में फेंक दिया.


बचने के लिए पुलिस में दर्ज कराई झूठी शिकायत


पुलिस और ससुराल वालों को गुमराह करने के लिए उसने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, लेकिन उसकी पत्नी का कोई सुराग न मिलने पर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की वो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.


असोला गांव निवासी सुनील के रूप में हुई आरोपी की पहचान
आरोपी की पहचान असोला गांव निवासी सुनील के रूप में हुई है. सुनील साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाता था. दक्षिण जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सनील ने 26 जून को मैदानगढ़ी थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जब पुलिस को कहीं भी उसकी पत्नी का सुराग नहीं मिला तो उन्हें सुनील पर कुछ शक हुआ. इसके बाद जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया.


शक था कि पत्नी के हैं अवैध संबंध


उसने कहा कि उसकी पत्नी हेमलता बहुत शराब पीती थी और शराब पीने के बाद घर से निकल जाती थी. उसे शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं, इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हेमलता का शव बरामद कर लिया है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर फुल-बॉडी स्कैनर का परीक्षण शुरू किया, प्राइवेसी का रखेगा ख्याल


Delhi News: बच्चों में बढ़ता मोटापे का खतरा, एक्सपर्ट से जानें- कैसे खाने को बना सकते हैं हेल्दी?