New Delhi: दिल्ली के जौहरीपुरी इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स चाय मिलने में हुई देरी पर भड़क गया और उसने खिड़की का कांच तोड़कर अपनी पत्नी और बेटियों पर हमला कर दिया. पेट में कांच लगने से सबसे छोटी बेटी अनु की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.


क्या था पूरा मामला
दरअसल शख्स ने जब पत्नी से चाय बनाने को कहा तो पत्नी ने कहा कि वह नाश्ता बनाने के बाद चाय बनाएगी. इतना सुनते ही उनसे खिड़की का कांच तोड़ दिया और पत्नी के गले पर रख दिया. जब पत्नी ने शोर मचाया तो उसकी तीनों बेटियां उसे बचाने के लिए आईं. शख्स ने सभी को बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां  अनु (18) को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि पत्नी संगीता (42), बेटी काजल (23) और तनु (21) को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. नॉर्थ ईस्ट  दिल्ली के करावल नगर थाना पुलिस ने आरोपी भीमसेन उर्फ पप्पू (45) पर हत्या और कातिलाना हमने का मामला दर्ज कर लिया है.


हादसे के बाद आरोरी फरार
वहीं पुलिस ने इस पूरी घटना को लेकर कहा कि संगीता गुरुवार को सुबह 6.30 बजे  नाश्ता तैयार कर रही थी, तभी भीमसेन उठा और चाय की जिद करने लगा. संगीता ने कहा कि दूध नहीं है दुकान से दूध ले आओ तो वह भड़क गया और उसने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया. शोर शराबा सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद संगीता के भाई सन्नी और देवर राजेश को फोन कर पूरी वारदात की जानकारी दी गई. उन्होंने आकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.


शराब का आदी था आरोपी भीमसेन
परिजनों ने बताया कि संगीता परिवार के साथ जौहरीपुरी की जैन कॉलोनी की गली नंबर 8 में रही है. पति भीमसेन शराब का आदी है और हर समय नशे में रहता है. वह कोई काम धंधा भी नहीं करता है. शराब की लत छुड़ाने के लिए उसे इस साल की शुरुआत में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से आने के बाद वह फिर से शराब पीने लगा.


यह भी पढ़ें:


नोएडा मेें एयरपोर्ट के पास बनेगा ATS कमांडो का ट्रेनिंग सेंटर, जवानों के लिए 650 फ्लैट्स भी बनेंगे


New Delhi: दिल्ली AIIMS ने बढ़ाया प्राइवेट वार्ड कमरों का किराया, 5000 से ऊपर के कमरे के लिए अब मरीजों को देने होंगे इतने रुपए