Delhi Metro Skywalk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (New Delhi Metro Station) से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) तक जाने के लिए अब भीड़ से नहीं गुजरना पड़ेगा. अब 210 मीटर लंबे स्काईवॉक (Metro Skywalk) के जरिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (airport express line), पार्किंग एरिया से जोड़ा गया है. 


इसके साथ साथ ही डीटीसी बस टर्मिनल भी इसी स्काईवॉक के जरिए पहुंचा जा सकता है. इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेलवे कारपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर जानकारी दी.


MD मंगू सिंह ने किया निरीक्षण
DMRC ने कहा कि येलो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बीच कनेक्टिविटी के लिए डीएमआरसी ने उत्तर रेलवे के सहयोग से स्काईवॉक बनाया गया है जो जल्द ही जनता के लिए खुल जाएगा.


DMRC के मुताबिक एमडी डॉ मंगू सिंह ने गुरुवार को स्काईवॉक का निरीक्षण किया. यह स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदरुनी फुटओवर ब्रिज से जुड़ा हुआ है. इसकी मदद से आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 16 तक जा सकते हैं.



एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर लगे हैं 6 एक्सेलेटर
साथ ही यह स्काईवॉक अजमेरी गेट की तरफ मौजूद नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के साथ-साथ भवभूति मार्ग पर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग को भी जोड़ेगा. इस स्काईवॉक पर एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर 6 एक्सेलेटर लगे हैं.


यह प्रोजेक्ट साल 2019 में शुरू किया गया था. स्काईवॉक का काम 9 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन सर्दी के मौसम में प्रदूषण के चलते काम रुकने और फिर कोरोना की वजह से प्रोजेक्ट पर असर पड़ा.


दिल्ली सरकार ने DMRC के एमडी पद के लिए मांगे आवेदन, जानें सैलरी और कैसे कर सकते हैं अप्लाई?


SDMC Budget 2022: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पेश किया बजट, बेटी की शादी और छात्रों को लेकर किए ये एलान