New Delhi: लाखों बच्चों की शिक्षा में सहायक बना 'मिशन बुनियाद' अगस्त तक रहेगा जारी, दिल्ली सरकार ने बढ़ाई मियाद
Delhi News: अधिकारियों ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान बच्चों की बुनियादी शिक्षा के विकास पर है. सरकारी स्कूलों में बच्चों के मूलभूत पठन-पाठन और गणित पर फोकस दिया जा रहा है.
Delhi Govt’s Mission Buniyaad To Continue Till August-End: कोरोना के कारण पिछले 2 सालों में बच्चों में आए लर्निंग को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया दिल्ली सरकार का मिशन बुनियाद कार्यक्रम अगस्त के अंत तक जारी रहेगा. बता दें कि इस मिशन के माध्यम से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों के मूलभूत पठन-पाठन और गणित पर फोकस दिया जा रहा है.
छात्रों में बुनियादी शिक्षा का विकास सरकार का संकल्प
बता दें कि दिल्ली में स्कूल 1 अप्रैल से पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. सरकार का पूरा ध्यान कक्षा 3 से 9 तक के छात्रों की बुनियादी शिक्षा जैसे लिखने, पढ़ने और अंकगणित को मजबूत करने पर है. स्कूल इन ग्रेडों के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम नहीं पढ़ा रहे हैं बल्कि इसके बजाय उनके सीखने के स्तर के साप्ताहिक मूल्यांकन के साथ केवल मूलभूत हिंदी और गणित के लिए कक्षाएं संचालित कर रहे हैं.
31 अगस्त तक जारी रहेगा मिशन बुनियाद कार्यक्रम
अब सरकार ने इस कार्यक्रम को 31 अगस्त तक जारी रखने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मिशन बुनियाद पर हमारा ज्यादा फोकस रहेगा, लेकिन पूरा फोकस इस पर नहीं रहेगा. छात्रों को उनका सिलेबस भी पढ़ाया जाएगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती, शिक्षा सचिव अशोक कुमार, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता और अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि बुनियादी शिक्षा पर ध्यान दो महीने तक जारी रहे.
88% बच्चे शब्द पढ़ पाने में सक्षम
इस बैठक में शामिल होने वाले सरकारी प्रतिनिधियों ने कहा कि गुरुवार की समीक्षा में हमने पाया कि दिल्ली शिक्षा विभाग के स्कूलों के कक्षा 3 से 5 तक के 88% और एमसीडी के 78% बच्चे शब्दों को पढ़ पाने में सक्षम हैं वहीं, कक्षा 6 से 9 तक के 90% छात्र पैराग्राफ को पढ़ने में सक्षम हैं. अगले दो महीनों तक, इन स्कूलों में प्रत्येक बच्चे का साप्ताहिक मूल्यांकन जारी रहेगा और माता-पिता को अपने बच्चों के सीखने के स्तर के बारे में सूचित करने के लिए जुलाई में एक मेगा पीटीएम आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना हुआ महंगा, सर्किल रेट पर मिलने वाली छूट आज से खत्म